×

यूपी बना नंबर वन: उच्च शिक्षा का लहराया परचम, पूरा हुआ सीएम योगी का संकल्प

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ शिक्षा और रोजगार के विकास का जो संकल्प लिया था उसे 4 साल में पूरा कर दिखाया है। उत्तर प्रदेश, देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य बन गया है।

Newstrack
Published on: 22 Dec 2020 10:39 AM GMT
यूपी बना नंबर वन: उच्च शिक्षा का लहराया परचम, पूरा हुआ सीएम योगी का संकल्प
X
यूपी बना नंबर वन: उच्च शिक्षा का लहराया परचम, पूरा हुआ सीएम योगी का संकल्प

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के नेतृत्व में देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उत्तर प्रदेश, देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य बन गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा को लेकर लोग जागरूक हुए हैं और एक बुलंद तस्वीर उभर कर सामने आई है।

उच्च शिक्षा के संस्थानों के मामले में यूपी नंबर वन

बता दें कि देश भर में केंद्र सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में उच्च शिक्षा के संस्थानों के मामले में यूपी नंबर वन है। सर्वे के मुताबिक, देश में उच्च शिक्षा के सबसे ज्यादा 7,078 कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, देश में उच्च शिक्षा के कालेजों का 18.54 फीसदी हिस्सा अकेले उप्र का है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या के मामले में भी यह आगे है। सर्वे के मुताबिक राज्य के कालेजों में देश के 47.92 लाख छात्र पंजीकृत हैं।

UP becomes hub of higher education-3

मुख्यमंत्री योगी ने लिया था शिक्षा और रोजगार के विकास का संकल्प

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ शिक्षा और रोजगार के विकास का जो संकल्प लिया था उसे 4 साल में पूरा कर दिखाया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कराये गए देशव्यापी सर्वे की रिपोर्ट यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की कहानी बयान कर रही है। सर्वे के मुताबिक यूपी में 4,340 कॉलेजों की संख्या के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 3,670 कॉलेजों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

ये भी देखें: सियासी चक्रव्यूह में ममता: भाजपा ने लगाया किले में सेंध, बंगाल में बदलाव की बयार

राजस्थान चौथे और आंध्र पांचवें स्थान पर

इस श्रेणी में राजस्थान चौथे और आंध्र प्रदेश देश में पांचवें नंबर पर है। उच्च शिक्षा में सबसे ज्यादा छात्र संख्या के लिहाज से भी यह अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत आगे है। राज्य में 47.92 लाख छात्र राज्य में पंजीकृत हैं। दूसरे नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र में उच्च शिक्षा के कॉलेजों में कुल 29.57 लाख, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 22.74 लाख छात्र पंजीकृत हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल में मात्र 16.03 लाख छात्र ही पंजीकृत हैं।

UP becomes hub of higher education-2

विश्वविद्यालयों की संख्या के लिहाज से यूपी दूसरे नंबर पर

अगर, विश्वविद्यालयों की संख्या के लिहाज से देखा जाय तो भी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। इस सूची में 79 विश्वविद्यालयों के साथ यूपी का देश में दूसरा स्थान है। 83 विवि के साथ पहले नंबर पर मौजूद राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच मात्र 4 विश्वविद्यालयों का ही फर्क है।

ये भी देखें: तारिक कासमी पर बोले बृजलाल, आतंकी को बचाने में जुटे थे अखिलेश यादव

केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने अपने इस देशव्यापी सर्वे में सभी प्रदेशों के निजी, सरकारी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ उच्च शिक्षा के कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को शामिल किया है। सर्वे में सामने आए आंकड़े यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार के प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story