×

लेबनान के राजदूत ने कुंभ में फहराया अपने देश का ध्वज

शनिवार को इसी क्रम में लेबनान देश के राजदूत रबी नरेश ने प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में पहुंच कर कुंभ को देखा। वे अपने साथ अपने देश का झण्डा भी लाए। जिसे उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में फहराया। उनके साथ विशेष सलाहकार कुम्भ मेला राकेश शुक्ला भी उपस्थित रहें।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Feb 2019 8:24 PM IST
लेबनान के राजदूत ने कुंभ में फहराया अपने देश का ध्वज
X

आशीष पाण्डेय,

कुंभ नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए ही विश्व के कई देशों को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया था। जिसमें 15 दिसम्बर 2018 को विभिन्न देशों के राजदूतों ने प्रयागराज की धरती पर आकर कुम्भ मेला के अरैल क्षेत्र मे अपने देशों के झण्डों को फहराया था।

ये भी पढ़ें— मौनी अमावस्या: सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी फोर्स

शनिवार को इसी क्रम में लेबनान देश के राजदूत रबी नरेश ने प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में पहुंच कर कुंभ को देखा। वे अपने साथ अपने देश का झण्डा भी लाए। जिसे उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में फहराया। उनके साथ विशेष सलाहकार कुम्भ मेला राकेश शुक्ला भी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें— ऐसे बनें प्रोफेशनल ज्योतिषी, कमायें पैसा और शोहरत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story