×

योगी का इस्तीफा: फिर उठी मांग, हाथरस पीड़िता के परिवार से मिले वाम नेता

वामपंथी नेताओं ने बताया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता की हत्या, हालात और बदसलूकी के बारे में विस्तार से बताया।

Shivani
Published on: 6 Oct 2020 8:11 PM IST
योगी का इस्तीफा: फिर उठी मांग, हाथरस पीड़िता के परिवार से मिले वाम नेता
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को दरिंदगी की शिकार पीड़िता दलित युवती के परिवार से मिलने हाथरस स्थित उसके गांव बूलगढ़ी पहुंचा। वाम दलों के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के रवैये की आलोचना और मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नही गए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है।

वाम दलों के प्रतिनिधि मंडल ने की हाथरस पीड़ित परिवार

वामपंथी नेताओं ने बताया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता की हत्या, हालात और बदसलूकी के बारे में विस्तार से बताया। परिवार अब भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है और खुल कर बात करने से डर रहा है। वह न्याय की गुहार लगा रहा है और इसके लिये वह न्यायिक जांच चाहता है। उसकी पीड़ा यह भी है कि उच्च न्यायालय ने उन्हे 12 अक्तूबर को उपस्थित होने का नोटिस भेजा है और शोक के इन हालातों में उन्हें यह भी पीड़ादायक लग रहा है। वामपंथी नेताओं ने परिवार की पीड़ा को सांझा किया और भरोसा दिलाया कि वे उनको न्याय दिलाने को हर स्तर पर सहयोग करेंगे।

Hathras

ये भी पढ़ेंः बिजली पर बड़ा फैसला: अब नहीं होगा पाॅवर कार्पोरेशन का निजीकरण, आंदोलन खत्म

योगी सरकार से मांगा इस्तीफाः

मुलाकात के बाद वामपंथी नेताओं ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि यूपी में जिस तरह महिलाओं, बेटियों दलितों और कमजोरों पर जुल्म हो रहे हैं उससे किसी भी इंसान की रूह कांप जाती है। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की। उन्होने कहा कि बलरामपुर में बलात्कारियों पर एनएसए लगाया गया है क्योंकि वे मुस्लिम हैं। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं, पर यह आश्चर्यजनक है कि देश और दुनियां को जिस हादसे ने स्तब्ध कर दिया है, उसके आरोपियों पर एनएसए लगाना तो दूर भाजपा के सांसद और विधायक उन्हें जेल तक में वीआईपी सुविधाएं दिलवा रहे हैं। ऐसी सरकार से न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

CM Yogi Adityanath

दंगाइयों की सरकार मुख्य समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश

वाम नेताओं ने कहा कि दंगाइयों की सरकार मुख्य समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और विपक्ष पर दंगा भड़काने का आरोप लगा रही है। इस पर कौन विश्वास करेगा? सच तो यह है कि सरकार संरक्षित आरोपियों के समर्थक प्रतिदिन यहां आने वालों पर पथराव कर रहे हैं और उपद्रव करने की हर कोशिश कर रहे हैं। वे यह भी भूल गये हैं कि बाहर से आने वाले लोगों के साथ शालीनता से व्यवहार करना चाहिये, जैसा कि भारत की संस्कृति कहती है। वाम नेताओं ने एक स्वर से योगी सरकार को महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रही दरिंदगी को रोकने में असफल बताया और मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की।

Left leader meet Hathras victim family demands resignation from Chief Minister Yogi

ये भी पढ़ेंः राहुल को हरियाणा जाने की इजाजत: चला कांग्रेस का ट्रैक्टर, रोके जाने के बाद भी एंट्री

वाम दलों के प्रतिनिधि मण्डल में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी राजा, माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, माकपा उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव हीरालाल यादव तथा भाकपा राज्य सचिव डा. गिरीश शामिल थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story