×

लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, फरियादियों से की धन उगाही 

सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्ट्राचार का मामला है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। सरकारी कर्मचारी मुफ्त में कोई भी काम करने को राजी नहीं हैं। अब जिले की तहसील में जमीन के लिए न्याय की गुहार लेकर आने पर पैसा लेने का मामला सामनें आया है।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 5:21 PM GMT
लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, फरियादियों से की धन उगाही 
X

सुल्तानपुर : सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्ट्राचार का मामला है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। सरकारी कर्मचारी मुफ्त में कोई भी काम करने को राजी नहीं हैं। अब जिले की तहसील में जमीन के लिए न्याय की गुहार लेकर आने पर पैसा लेने का मामला सामनें आया है। शहर तहसील से वायरल वीडियो इस बात का सत प्रतिशत प्रमाण है, यहां राजस्व कर्मचारी फरियादी से वसूली कर रहा है। कई बार दौड़ भाग कर चुका फरियादी न्याय की गुहार लगा रहा है। पैसा देने के बाद भी वह डरा सहमा है लेकिन फिर भी लेखपाल धन उगाही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IGURA में अधिकारी की नौकरी छीनना साजिशकर्ताओं को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

शहर तहसील का मामला

मामला सुल्तानपुर के सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक सदर कक्ष का है। जहां तैनात राजस्व कर्मचारी गणेश एक फरियादी से पैसे ले रहे हैं। पैसा उत्पीड़न के बाद लिया जा रहा हैयह वीडियो तहसीलों में हो रहे धन उगाही की हकीकत बयान कर रहा है। जिले में तकरीबन सभी तहसीलों में यही स्थिति है।

यह भी पढ़ें: US का पाक को झटका: 3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने से किया इनकार

तहसील हो या पुलिस थाने कहीं भी पैसे लिए बिना कोई काम नहीं किया जा रहा है। वायरल वीडियो ने मौजूदा व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story