TRENDING TAGS :
VIDEO: किसान से जमीन के नाम पर लेखपाल ने ली लाखों की रिश्वत, कैमरे में कैद करतूत
सातोधरमपुर गांव में एक लेखपाल ने काम कराने के एवज में किसान से डेढ़ लाख रुपए की घूस ली और काम भी नहीं किया। जब विक्टिम किसान ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया।
रिश्वत की रकम के साथ लेखपाल
फतेहपुर: सातोधरमपुर गांव में एक लेखपाल ने काम कराने के एवज में किसान से डेढ़ लाख रुपए की घूस ली और काम भी नहीं किया। जब विक्टिम किसान ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया।
विक्टिम किसान ने लेखपाल की इस हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। विक्टिम ने इसके लिए ने डीएम से भी शिकायत की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। विक्टिम ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह आत्मदाह कर लेगा और उसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: सुरक्षा राम भरोसे ! पुलिस के सामने मोर्चरी में घुस महिला ने चाकू से गोदे शव
क्या है मामला ?
-विक्टिम किसान रामबाबू ने बताया कि उसने गांव की करीब 6 बीघा जमीन खरीदी थी।
-उसी जमीन की नाप कराकर कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल चंद्र प्रकाश मौर्या ने उससे 1.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।
-किसान रामबाबू लेखपाल चंद्र प्रकाश को पूरी रकम नहीं दे पाया, तो लेखपाल ने काम करने से मना कर दिया।
-जब रामबाबू ने लेखपाल चंद्र प्रकाश से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने चेक के जारी 50 हजार रुपए लौटा दिए।
-रामबाबू ने चंद्र प्रकाश से शेष 75 हजार की मांग की, तो लेखपाल ने उसे देने से मना कर दिया।