×

तेंदुआ ने युवकों पर किया हमला,गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

By
Published on: 8 May 2016 3:26 PM IST
तेंदुआ ने युवकों पर किया हमला,गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
X

बहराइच: कतर्निया वन क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे दो युवको पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब उन दोनों को छुड़ाने की कोशिश की, तो तेंदुए ने अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।

क्या है मामला ?

-कतर्निया वन्य क्षेत्र के सम्पतपुरवा गांव की घटना।

-लल्लू और एक अन्य युवक शौच के लिए खेतों की ओर गया था।

-तभी वहां छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

-चीख-पुकार सुनकर उन्हें छुड़ाने पहुंचे ग्रामीणों पर भी तेंदुआ ने हमला किया।

तेंदुए के हमले में घायल युवक तेंदुए के हमले में घायल युवक

ग्रामीणों के हमले में तेंदुए की मौत

-इसी बीच जब ये बात गांव के अन्य लोगों को पता चली तो सैकड़ों की संख्या में लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े।

-तेंदुआ को भगाने काफी कोशिशों के बाद भी जब उसने युवकों को नहीं छोड़ा तो सभी ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया।

-इस हमले में तेंदुआ की मौत हो गई।

वन अधिकारी ने दी आर्थिक मदद

मौके पर पहुंचे वन अधिकारी आशीष तिवारी ने घायल पांच ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। मृत तेंदुए के शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Next Story