×

निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए 28 आशय पत्र हुए जारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आयोजित ‘आशय पत्र’ वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थाओं ने उल्लेखनीय योगदान किया है।

Aditya Mishra
Published on: 17 March 2020 8:29 PM IST
निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए 28 आशय पत्र हुए जारी
X

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आयोजित ‘आशय पत्र’ वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थाओं ने उल्लेखनीय योगदान किया है।

प्रदेश में कई विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी और गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आज इस कार्यक्रम में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आशय पत्र जारी किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान उपलब्ध हो सकेंगे और राज्य में शिक्षा का व्यापक प्रसार होगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...योगी कैबिनेट के बड़े फैसले: सभी परीक्षाएं स्थगित, कर्मचारी करेंगे घर से काम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश सम्भावित है। साथ ही, इससे बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सन् 1947 से सन् 2017 तक प्रदेश में कुल 27 निजी विश्वविद्यालय ही स्थापित किये जा सके, जबकि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में 28 नये निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार सन् 1947 से वर्ष 2016 तक प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल काॅलेज ही मौजूद थे, जबकि पिछले तीन वर्षाे के दौरान प्रदेश मंे 29 नये मेडिकल काॅलेज स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने निजी क्षेत्र में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की सम्भावनाओं को तलाशने का भी सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालय विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची लेकर उनके साथ एमओयू साइन करें और एक-दूसरे के नाॅलेज पार्टनर बनें। इससे विद्यार्थियों का काफी भला होगा।

सभी विश्वविद्यालय रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय डायस्पोरा बड़ी संख्या में मौजूद हैं। उन्हें भी नाॅलेज पार्टनर बनाने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों को अपने शिक्षण संस्थानों में प्लेसमेन्ट सेन्टर स्थापित करने के लिए कहा, ताकि विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करें। उन्होंने प्रदेश में पूर्व से मौजूद निजी विश्वविद्यालयों, राजकीय विश्वविद्यालयों तथा प्रस्तावित विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को आपस में समन्यव स्थापित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने का सुझाव दिया।

योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल सरकार पर जमकर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story