TRENDING TAGS :
विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, परिजन बोले- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
ट्यूबेल की लाइन सही करते समय अचानक विद्युत व्यवस्था बहाल होने से प्राइवेट लाइनमैन की चिपक कर मौके पर ही मौत हो गई।
जालौन: खेतों में लगे ट्यूबेल की लाइन सही करते समय अचानक विद्युत व्यवस्था बहाल होने से प्राइवेट लाइनमैन की चिपक कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
घटना एट थाना क्षेत्र ग्राम अकौड़ी की है जहां शनिवार की सुबह के समय प्राइवेट लाईन अरविंद कुमार पुत्र बाबूराम पटेल को गांव के ही एक किसान के ट्यूबबेल की बिजली ना आने पर ठीक कराने के लिए ले गए थे। तभी अरविंद पोल पर चढ़कर लाईन ठीक कर रहा था तभी अचानक से बिजली आ गयी और अरविंद को करंट लगने पोल पर झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी हादसा होते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर एट थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने घटना की बिंदुवार जानकारी।
मृतक के परिजन विधुत विभाग के अधिकारियों को बुलाये जाने की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे पुलिस ने आश्वासन देकर ग्रामीण एवं परिजनों को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।