×

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

लखनऊ फ़ैजाबाद हाईवे पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो और सफारी गाड़ी की टक्कर हो गई। कारों की टक्कर के दौरान पीछे से आ रहे इंडेन गैस से भरे टैंकर ने हादसे से बचने की कोशिश की और इस कोशिश में पलट गया। पलटने के कारण टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया है।

zafar
Published on: 9 Nov 2016 7:10 PM IST
NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस
X

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

बाराबंकी: एनएच 28 पर इंडेन गैस का टैंकर पलट जाने के बाद लीक हो गया जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। टैंकर में एलपीजी भरी हुई है और उससे तेज रिसाव हो रहा है, जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ है।।एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन फिलहाल रिसाव नहीं रोका जा सका है। इस बीच लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

-बुधवार दोपहर बाद करीब 2 बजे लखनऊ फ़ैजाबाद हाईवे पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो और सफारी गाड़ी की टक्कर हो गई।

-कारों की टक्कर के दौरान पीछे से आ रहे इंडेन गैस से भरे टैंकर ने हादसे से बचने की कोशिश की और इस कोशिश में पलट गया।

-पलटने के कारण टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया है।

-नेशनल हाईवे पर बीचोबीच टैंकर पलटने से दोनों तरफ का आवागमन ठप हो गया और वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी।

-एनएच 28 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और रुट का डायवर्जन कर दिया गया है।

-बाराबंकी के एसपी खुद अपने अमले के साथ दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार माईक से लोगों को सुरक्षा के निर्देश दे रहे हैं।

-अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया है कि इंडेन गैस के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही स्थित पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।

-फिलहाल, दुर्घटनास्थल की हालत को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं।

-इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

आगे स्लाइड्स में देखिए घटनास्थल के कुछ और फोटोज...

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस

NH-28 पर गैस टैंकर पलटने के बाद तेज रिसाव, प्रशासन मौके पर, लेकिन बेबस



zafar

zafar

Next Story