×

Virat Kohli: मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया ने खींचा सबका ध्यान, इरफान पठान ने भी दी बधाई

Mohammed Shami Virat Kohli: उन्हें उसी उपलक्ष्य पर इस खिताब से सम्मानित किया गया है, इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास उनकी प्रशंसा के अलावा कुछ नहीं था

Sachin Hari Legha
Published on: 9 Jan 2024 7:25 PM IST
Mohammed Shami Virat Kohli
X

Mohammed Shami Virat Kohli (photo. Social Media)

Mohammed Shami Virat Kohli: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मंगलवार (09 जनवरी 2024) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वरिष्ठ तेज गेंदबाज शमी ने पिछले साल भारत द्वारा आयोजित आईसीसी विश्व कप में नई ऊंचाइयों को पार कर लिया था। स्पीडस्टर शमी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) विश्व कप में 24 विकेट लेकर एक उपयोगी अभियान की शुरुआत की। उन्हें उसी उपलक्ष्य पर इस खिताब से सम्मानित किया गया है, इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास उनकी प्रशंसा के अलावा कुछ नहीं था।

शमी को पुरस्कार मिलने पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया!

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मेन इन ब्लू की बल्लेबाजी का नेतृत्व करते हुए, शमी-स्टारर टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। विश्व कप के राउंड-रॉबिन चरण में परफेक्ट टेन रिकॉर्ड करते हुए, रोहित शर्मा की टीम फाइनल में केवल ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। विश्व कप में अपने यादगार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत, शमी को अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की विशिष्ट सूची में जोड़ा गया।

बता दें कि दिसंबर में, खेल मंत्रालय ने शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सहित 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी थी। एक शाही समारोह में आज, जब शमी राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार लेने पहुंचे तो उनका जोरदार तालियों से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के बाद शमी ने इंस्टाग्राम पर आभार व्यक्त करने के लिए एक वीडियो साझा किया। तेज गेंदबाज शमी को क्रिकेट जगत के कई सदस्यों ने बधाई दी।

सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक विशेष संदेश पोस्ट किया। महान भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और पिछले साल के विजेता शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर शमी की सराहना की। इन सभी दिग्गजों की टिप्पणी भी आज इस ट्वीट में देख सकते हैं:-





Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story