TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गायत्री प्रसाद के बाद अब प्रमुख सचिव खनन भी हटाए गए, 52 PCS का भी तबादला

खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर की सोमवार कुर्सी को कुर्सी छिनने के बाद प्रमुख सचिव डॉ. गुरदीप सिंह से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का चार्ज भी ले लिया गया है। अब उन्हें प्रमुख सचिव खादय एवं रसद विभाग के पद पर भेजा गया है और इस पद पर तैनात सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

tiwarishalini
Published on: 12 Sept 2016 10:22 PM IST
गायत्री प्रसाद के बाद अब प्रमुख सचिव खनन भी हटाए गए, 52 PCS का भी तबादला
X

लखनऊ: खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर की सोमवार कुर्सी को कुर्सी छिनने के बाद प्रमुख सचिव डॉ. गुरदीप सिंह से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का चार्ज भी ले लिया गया है। अब उन्हें प्रमुख सचिव खादय एवं रसद विभाग के पद पर भेजा गया है और इस पद पर तैनात सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 52 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें ... CBI जांच की आंच से बचने के लिए CM अखिलेश ने छीनी दो मंत्रियों की कुर्सी

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

-कर्मेंद्र सिंह सीडीओ फिरोजाबाद से सीडीओ एटा

-राजेंद्र कुमार सीडीओ एटा से अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, लखनऊ

-जंग बहादुर यादव संयुक्त आवास आयुक्त लखनऊ से सीडीओ फिरोजाबाद

-शत्रुधन सिंह एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर से एडीएम (प्रोटोकाल/कानून व्यवस्था) वाराणसी

-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी अपर निदेशक उदयान एवं खादय प्रसंस्करण निदेशालय से एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर

-सर्वेश कुमार एडीएम (वि/रा) सीतापुर से एडीएम (वि/रा) शाहजहांपुर

-राम केवल तिवारी एडीएम (वि/रा) कुशीनगर से एडीएम (वि/रा) सीतापुर

-कृष्ण लाल एडीएम (प्रशासन) सुल्तानपुर से एडीएम (वि/रा) कुशीनगर

-राम निवास शर्मा अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल से एडीएम (प्रशासन) अलीगढ़

-अनूप कुमार श्रीवास्तव सीडीओ रायबरेली से सीडीओ बस्ती

-विजय कुमार सिंह एडीएम (वि/रा) अलीगढ स्थानान्तरणाधीन एडीएम (भू/अ) मेरठ से अपर निदेशक सूडा लखनऊ

-चंद्रशेखर उपसंचालक चकबंदी गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भू/अ) मेरठ

-बच्चू सिंह नगर मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर स्थानान्तरणाधीन नगर मजिस्ट्रेट आगरा से एडीएम (वि/रा) अलीगढ

-जयशंकर मिश्रा एडीएम (प्रशासन) गाजियाबाद से उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ

-ज्ञानेंद्र सिंह एडीएम (वि/रा) गाजियाबाद स्थानान्तरणाधीन एडीएम (वि/रा) वाराणसी से एडीएम (प्रशासन) गाजियाबाद

-अंजनी कुमार सिंह उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ स्थानान्तरणाधीन अपर एडीएम (वि/रा) रायबरेली का पूर्व में किया गया स्थानान्तरण निरस्त किया गया है।

-शत्रोहन वैश्य एडीएम (भू/अ) लखनऊ से एडीएम (वि/रा) रायबरेली

-आशुतोष कुमार संयुक्त सचिव कार्यक्रम कार्यान्यवन विभाग से एडीएम (भू/अ) लखनऊ

-सत्य प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट इलाहाबाद से उप सचिव लोक सेवा आयोग इलाहाबाद

-अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम कानपुरदेहात से नगर मजिस्ट्रेट इलाहाबाद

-दिनेश चंद्र एडीएम (प्रशासन) मेरठ स्थानान्तरणाधीन सीडीओ बस्ती का पूर्व में किया गया स्थानान्तरण निरस्त किया गया है।

-प्रेम प्रकाश सिंह उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद लखनऊ से एडीएम (प्रशासन)आजमगढ़

-ईश्वर चंद्र एडीएम (ना/आ) आगरा से एडीएम (वि/रा) वाराणसी

-कमलेश कुमार सिंह सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण रामपुर स्थानान्तरणाधीन एडीएम (प्रशासन) वाराणसी एडीएम (ना/आ) आगरा

यह भी पढ़ें ... आखिर क्‍यों बर्खास्‍त किए गए यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति?

इन पीसीएस अफसरों को यहां मिली तैनाती

-कृपा शंकर पांडेय बने एडीएम (ना/आ) लखनऊ

-अजय कुमार श्रीवास्तव एडीएम (प्रशासन) बदायूं

-लक्ष्मी शंकर सिंह को एडीएम नजूल इलाहाबाद का अतिरिक्त प्रभार

-राजेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम (प्रशासन) आगरा

-श्रीराम यादव नगर मजिस्ट्रेट बदायूं

-संदीप कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट आगरा

-अविनाश सिंह एडीएम नगर कानपुरनगर स्थानान्तरणाधीन एडीएम इटावा का पूर्व में किया गया स्थानान्तरण निरस्त

-अनिल कुमार मिश्रा प्रथम नगर मजिस्ट्रेट जालौन

-जगदीश सिंह नगर मजिस्ट्रेट गोंडा

-अवधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट मेरठ

-धर्मपाल सिंह प्रथम नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद

-रण विजय सिंह सीडीओ रायबरेली

-अनिल कुमार एडीएम कानून व्यवस्था फैजाबाद

-राजेंद्र प्रसाद सिंह एडीएम (वि/रा) इटावा

-राजेश कुमार राय स्टाफ आफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद

-सत्य भान अपर प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्रक्षेत्र लखनऊ

-राजेंद्र प्रसाद यादव द्वितीय एडीएम (वि/रा)चित्रकूट

-हवलदार यादव एडीएम (वि/रा) बदायूं

-अच्छे लाल सिंह यादव सचिव हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण

-राकेश कुमार सिंह एडीएम (वि/रा) जालौन

-आनंद कुमार एडीएम (वि/रा) बस्ती

-राम सहाय यादव संभागीय खादय नियंत्रक इलाहाबाद

-मुकेश चंद एडीएम नगर मेरठ

-वंदना त्रिपाठी सचिव विकास प्राधिकरण इलाहाबाद

-शेषनाथ एडीएम प्रशासन सुल्तानपुर

-शंकर मुखर्जी उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ

-वीरेन्द्र प्रसाद पांडेय एडीएम नगर पूर्वी लखनऊ

-विनोद कुमार एडीएम नगर फैजाबाद



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story