TRENDING TAGS :
रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू, यूपी के स्टेशनों पर लगा स्पेशल ट्रेनों का जमावड़ा
प्लेटफ़ॉर्म, कॉनकोर्स और अन्य यात्री क्षेत्र को लगातार साफ और सनेटाईज किया जा रहा है। सामाजिक दूरी के लिए फर्श पर निशान , बैरिकेडिंग, आदि की व्यवस्था की गई है । स्वचालित सैनिटाइजर डिस्पेंसर आदि को स्पर्श बिंदुओं को कम करने के लिए स्टेशनों पर प्रदान किया गया है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है।
झाँसी। झाँसी मंडल ने कोविड 19 के कारण वर्तमान समय में यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन और स्टेशनों पर विस्तृत व्यवस्था की है। यात्रियों की भीड़ और आने तथा जाने वाले यात्रियों को अलग अलग रखने के लिए सभी स्टेशनों पर अलग-अलग प्रवेश और निकास के साथ सीमांकन, साइनेज आदि का प्रावधान किया गया है।
मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी है गाड़ियों ठहराव
प्लेटफ़ॉर्म, कॉनकोर्स और अन्य यात्री क्षेत्र को लगातार साफ और सनेटाईज किया जा रहा है। सामाजिक दूरी के लिए फर्श पर निशान , बैरिकेडिंग, आदि की व्यवस्था की गई है । स्वचालित सैनिटाइजर डिस्पेंसर आदि को स्पर्श बिंदुओं को कम करने के लिए स्टेशनों पर प्रदान किया गया है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों की हो रही है थर्मल स्कैनिंग
स्टेशन पर सिर्फ कन्फर्म्ड आरक्षित टिकट के यात्रियों को ही प्रवेश अनुमति दी जा रही है। प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार पर स्वचालित थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई गई है जिससे यात्रियों का तापंगमान लिया जाएगा। इसके पश्चात हैंड सैनेटाइजेशन के लिए भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें बिना छुए ही हाथों को सैनेटाइज किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः इस नंबर से आ रही है WhatsApp कॉल, भूलकर भी रिसीव किया तो हो जाएंगे कंगाल
इन प्लेटफार्म से जाएंगी ट्रेनें
झाँसी से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्री बीना एंड की ओर बने फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करेंगे। वहीं झाँसी पहुंचने वाले यात्री दिल्ली एंड की ओर बने फुटओवर ब्रिज से आयेंगे और पुराने आरक्षित केन्द्र(पीआरएस) वाले द्वार से बाहर निकलेंगे। उदघोषणा प्रणाली एवं अन्य माध्यम से ट्रेनों के आने – जाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। सामान्यतः बीना की ओर जाने वाली गाड़ियां प्लेटफार्म 2 और 3 से तथा दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां प्लेटफार्म संख्या 4 / 5 से जाएंगी।
यात्री खान-पान सामग्री लेकर करें यात्रा
सभी प्लेटफार्म पर कैटरिंग स्टाल को खोले जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है जिससे यात्रियों को पैक्ड फूड आइटम व पानी की आपूर्ति की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि कम सामान लेकर यात्रा करें एवं खाना-पान की सामग्री साथ लेकर यात्रा करें।
ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को मिलेगा हर विभाग में काम, तैयार हो रहा रोजगार का प्लान
यह गाड़ी झाँसी रेलवे स्टेशन से निकलेंगी
01 जून से प्रारंभ होने वाली स्पेशल गाड़ियों में 28 रेलगाड़ियों का ठहराव झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झांसी, ग्वालियर, उरई, ललितपुर, मुरैना, डबरा, बबीना, एट, चिरगांव, भीमसेन, पुखरायां आदि स्टेशनों पर है।
01016 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस,
01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर,
02156 निजामुद्दीन – हबीबगंज,
02155 हबीबगंज –निजामुद्दीन,
02533 लखनऊ - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस,
02534- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस,
02618 निजामुद्दीन – एरनाकुलम,
02617 एरनाकुलम – निजामुद्दीन,
02630 निजामुद्दीन – यशवंतपुर,
02629 यशवंतपुर – निजामुद्दीन,
02716 अमृतसर-हुजूर साहेब नांदेड़,
02715 हुजूर साहेब नांदेड़ – अमृतसर,
02724 नई दिल्ली – हैदराबाद,
02723 हैदराबाद – नई दिल्ली,
02182 निजामुद्दीन – जबलपुर,
02181 जबलपुर – निजामुद्दीन,
09166 दरभंगा – अहमदाबाद,
09165 अहमदाबाद – दरभंगा,
09168 वाराणसी – अहमदाबाद,
09167 अहमदाबाद – वाराणसी,
02541 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस,
02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर,
02286 निजामुद्दीन – सिकन्दराबाद,
02285 सिकन्दराबाद- निजामुद्दीन,
02780 निजामुद्दीन – वास्कोडिगामा,
02779 वास्कोडिगामा – निजामुद्दीन,
02806 नई दिल्ली – विशाखापट्टनम
02805 विशाखापट्टनम – नई दिल्ली
बी.के. कुशवाहा झांसी
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।