TRENDING TAGS :
Lucknow News: 30 सेकंड में मासूम बच्चे की LIVE चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
Lucknow News: लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाहर लगे बच्चा चोरी की घटना सामने आई है।
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग़ स्तिथ रेलवे स्टेशन के बाहर लगे CCTV कैमरे में बच्चा चोरी की ऐसी करतूत कैद हुई जिसे आप देखर हैरान हो जाएंगे । कैसे 1 शख्श 2 साल के बच्चे को पल भर में उठाकर कुछ ही सेकेण्डों में गाड़ी में बैठकर रफूचक्कर हो जाता है । लेकिन उसकी ये करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाती है जिसके बाद पुलिस इंन बच्चा के गिरोह को गिरफ्तार कर बच्चे को शकुशल बरामद कर लेती है ।
बच्चा खरीदने वाली महिला समेत गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार
सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा के मुताबिक रविवार देर रात चारबाग़ रेलवे परिसर में मुकेश अपने 2 वर्षीय बच्चे भूटाली के साथ सड़क पर सो रहा था । कुछ देर बाद स्कूटी सवार 2 युवक आये और चंद सेकेण्डों में उसके बगल में से रहे बच्चे को उठा कर वहां से स्कूटी पर बैठ कर फरार हो गए । मुकेश जैसे ही सोकर उठा तो उसको उसका बच्चा नही मिला और काफी तलाश करने के बाद जीआरपी थाने पंहुचा पुलिसकर्मियों को इस बात की सूचना दी।
मुकेश की तहरीर पर जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए वहां के लगे सीसीटीवी कैमरे को तलाशना शुरू किया तो बच्चा चोरी की वारदात का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिला समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है और मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगो मे रकाबगंज निवासी शानू कुमार प्रजापति,मवैया निवासी शनि कश्यप,रकाबगंज निवासी मोनिका और कुण्डली निगमबाग पसियाना निवासी कल्पना रावत है ।
20 हज़ार में मासूम का सौदा करने वाली कल्पना भी गिरफ्तार
जीआरपी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक कल्पना रावत मूल रूप से रानीबाजार बलरामपुर रोड,गोंडा ज़िले की रहने वाली है मगर कई समय से कुण्डली निगमबाग पसियाना वजीरगंज लखनऊ में रह रही थी । कल्पना ने ही मोनिका और शनि कश्यप को छोटे बच्चे का इंतज़ाम करने के लिए 20 हज़ार रुपये का आफर दिया था ।
निसंतान थी दोषी कल्पना
जीआरपी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक कल्पना रावत मूल रूप से तो गोंडा की रहने वाली है मगर लखनऊ में रहकर काम-काज कर अपना पेट पालती है कल्पना का पति सुशील गोंडा में ही रहता है कल्पना का मासूम बेटा कुछ समय पहले ही खत्म हो गया था जिसके चलते वो निसंतान थी और इसी वजह से उसे एक बेटे की ज़रूरत थी । जिसके चलते उसने बच्चा खरीदने के लिए 20 हज़ार रुपये का ऑफर मोनिका और शनि को दिया ।
डेढ़ घंटे तक चारबाग़ में करते रहे बच्चा चोरी करने की रेकी
जीआरपी थाने प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शनि कश्यक और शानू कुमार प्रजापति तकरीबन डेढ़ घंटे तक बच्चा चुराने की फिराक में रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर घूमते रहे लेकिन बाद अंत मे उनको रेलवे स्टेशन से के बगल में हु मुकेश का 2 वर्षीय बेटा दिखाई दिया जिसको वो चुरा कर स्कूटी से फरार हो गए ।
4 आरोपी गिरफ्तार किया
जीआरपी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक वारदात राविवार रात की है जहां मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुचने का प्रयास किया गया और अंत मे उनके कामयाबी हाथ लगी और बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 2 महिला समेत 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।