×

तीन दिवसीय ‘मेट्रो कार्निवल’ के साथ LMRC करेगा नए साल का स्वागत

लखनऊ मेट्रो की संपत्ति विकास सलाहकार कंपनियां कामाकाज़ी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और माइंडफ्लो पार्टनर्स के सहयोग से 30 दिसंबर, 2018 से 1 जनवरी, 2019 तक मनाए जाने वाले इस कार्निवल में प्रकाश के खेल, संगीत और मनोरंजन के तमाम रंग मौजूद होंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 7:31 PM IST
तीन दिवसीय ‘मेट्रो कार्निवल’ के साथ LMRC करेगा नए साल का स्वागत
X

लखनऊ: नए वर्ष को हर्षोल्लास के साथ ख़ास बनाने के उद्देश्य से एलएमआरसी के चारबाग मेट्रो स्टेशन पर तीन दिवसीय ‘मेट्रो कार्निवल’ का आयोजन किया जा रहा है।

लखनऊ मेट्रो की संपत्ति विकास सलाहकार कंपनियां कामाकाज़ी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और माइंडफ्लो पार्टनर्स के सहयोग से 30 दिसंबर, 2018 से 1 जनवरी, 2019 तक मनाए जाने वाले इस कार्निवल में प्रकाश के खेल, संगीत और मनोरंजन के तमाम रंग मौजूद होंगे।

ये भी पढ़ें— LMRC जल्द देने जा रहा सौगात, नवनिर्मित मार्ग पर हुआ सफल परीक्षण

नए साल के आगमन को लोग धूमधाम से मना सकें इसके लिए कार्निवल में सभी आयुवर्ग और पसंदों को ध्यान में रखते हुए संगीत परफाॅर्मेंस, मुशायरे और तरह तरह के लोकप्रिय खेल, टैटू सत्र एवं सेल्फी काॅर्नर जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है। कार्निवल का आयोजन चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ग्राउंड फ्लोर के गेट नं. चार पर दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— LMRC : मेट्रो ट्रेन में शूटिंग के लिए 2 लाख प्रति घंटा की दर तय

इस सुअवसर पर सभी शहरवासी लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संग मिलकर नए साल 2019 के स्वागत में 30 दिसंबर 2018 से शुरू होने वाले इस मेट्रो कार्निवल का हिस्सा बन सकते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story