TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में दो से दस गाय पालने के लिए अब मिलेगा इतना लोन, शुरू हुई अमृतधारा योजना
Amritdhara Yojana: किसानों और पशुपालकों को दो से दस गाय पालने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी दिया जायेगा।
यूपी में दो से दस गाय पालने के लिए अब मिलेगा इतना लोन (photo: social media )
Amritdhara Yojana: उत्तर प्रदेश में पशुपालकों को आर्थिक मदद करने के लिए ख़ास योजना चलाई जा रही है। यूको बैंक की ओर से अमृतधारा योजना की शुरुआत की गयी है। इसके तहत किसानों और पशुपालकों को दो से दस गाय पालने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी दिया जायेगा। लोन सीधे किसानों के बैंक खातों में भुगतान की सुविधा होगी।
बता दें यह जानकारी गो सेवा आयोग में अमृतधारा योजना पर हुई बैठक में दी गयी। जिसमें आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त ने बताया कि इस योजना का मकसद गोवंश संरक्षण, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना, किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है। श्याम बिहारी गुप्त ने इसे ग्रामीण क्षेत्र में लागू करने के लिए बल दिया और कहा कि इससे किसानों को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा इस योजना में किसानों को कैटल शेड, बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए प्रेरित किया जायेगा। योजना केंद्र सरकार की एनीमल हसबैंड्री इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमपेंट फंड योजना की तर्ज पर तैयार की गई है, जिसे सभी बैंकों ने अपनाया है।
छोटे किसानों और गोपालकों को लाभ
अमृतधारा योजना के तरह चिलिंग सेंटर और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए भी लोन दिया जायेगा। छोटे किसानों और पशुपालकों को लाभ मिलेगा। इस बैठक में पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने सुझाव दिया कि प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ऑर्गेनिक प्रसाद देने की व्यवस्था की जाये। इस बैठक में पूर्व सलाहकार जैविक ऊर्जा , कृषि विभाग पीएस ओझा व यूको बैंक के ज़ोनल मैनेजर आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।