×

नगर निकाय चुनाव: गोरखपुर, वाराणसी समेत पांच जोन की समीक्षा करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल जोन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गोरखपुर, बनारस समेत पांच जोन में यह बैठक होगी। पहली बैठक गोरखपुर जोन से 12 मई को शुरू होगी।

zafar
Published on: 9 May 2017 10:29 PM IST
नगर निकाय चुनाव: गोरखपुर, वाराणसी समेत पांच जोन की समीक्षा करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त
X

लखनऊ: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल जोन स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गोरखपुर, बनारस समेत पांच जोन में यह बैठक होगी। पहली बैठक गोरखपुर जोन से 12 मई को शुरू होगी।

यह है बैठकों का कार्यक्रम

गोरखपुर के विकास प्राधिकरण सभागार में सुबह 10 से दो बजे तक बैठक होगी।

लखनऊ जोन की बैठक 15 मई को राज्य निर्वाचन आयोग के सभागार में होगी।

वाराणसी जोन की बैठक 16 मई को आयुक्त वाराणसी मंडल के सभागार में होगी।

बरेली जोन की बैठक सुबह दस से दो बजे तक आयुक्त बरेली मंडल के सभागार में होगी।

मेरठ जोन की बैठक आयुक्त मेरठ मंडल के सभागार में होगी।

बैठक में प्रमुख सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) समेत प्रशासनिक अफसरों को मौजूद रहने को कहा गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकीय वायुयान से जोन की समीक्षा बैठकों में जाएंगे।

आगे स्लाइड में जानिये क्या मिलेंगे चुनाव चिह्न....

आगामी निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को 42 चुनाव चिन्ह मिलेंगे। इस सिलसिले में पांच मई को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यह हैं चुनाव चिन्ह

चुनाव चिह्न में अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊ कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाणी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप तथा त्रिशूल शामिल हैं।

यह हैं चुनाव चिन्ह

इनमें अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ाऊ कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाणी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप तथा त्रिशूल शामिल हैं।

इसी प्रकार मुकुट, ड्रम, डमरु, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, केतली, बिजली का बल्ब, पुल, पेंसिल, लेडी पर्स, फावड़ा, बैलगाड़ी, फुटबाल, भुट्टा, बन्दूक, तथा मोटर साइकिल प्रतीक को निर्दलीय उम्मीदवारों को मिल सकेंगे।

नगर निकायों के अध्यक्ष व महापौर पद के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह

नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और नगर निगमों के महापौर के निर्वाचन के लिए 39 मुक्त प्रतीक आयोग ने चिन्हित किए हैं।

इनमें शटल, अनार, अलाव और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैम्प, गुल्ली-डण्डा, छत का पंखा, फरसा, केला का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबिल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान शामिल हैं।

इसी प्रकार दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), भगौना, हेलीकाप्टर, रिंच, हल, रेल का इंजन, पानी का जहाज, लड़का-लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान और वृक्ष चुनाव प्रतीक निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चिन्हित किया गया है।



zafar

zafar

Next Story