×

लॉकडाउन में बेरोजगार हुआ तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान,पास में मिला सुसाइड नोट

ताजा मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का है। यहां के मैगलगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान भानू प्रताप गुप्ता के तौर पर हुई है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी पाया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 30 May 2020 5:35 PM IST
लॉकडाउन में बेरोजगार हुआ तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान,पास में मिला सुसाइड नोट
X

यूपी: लॉकडाउन की वजह से देश के अंदर धीरे-धीरे लोग दम तोड़ रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों की मौत भोजन के अभाव में हुई हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजगार खोने की वजह से सुसाइड कर रहे हैं।

ताजा मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का है। यहां के मैगलगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान भानू प्रताप गुप्ता के तौर पर हुई है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी पाया गया है।

जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के पीछे की वजह बेरोजगारी को बताया है। उसमें सुसाइड नोट में लिखा कहा कि हम इतनी गरीबी झेल रहे हैं कि मेरे मरने के बाद मेरे अंतिम संस्कार भर का भी पैसा मेरे परिवार के पास नहीं है।

इस राज्य में लॉकडाउन 5.0! सीएम ने दिए संकेत, होंगे ये नियम

भानू मैगलगंज के रहने वाला था और शाहजहांपुर में एक होटल पर काम करता था। लॉकडाउन के बाद से भानू लम्बे समय से घर पर ही था। भानू की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इन दिनों घर में न खाने को कुछ था, न ही अपने और अपनी बूढ़ी मां के इलाज के लिए पैसे थे। दोनों लोग ही सांस की बीमारी से जूझ रहे थे।

भानू की तीन बेटियां और एक बेटा है। घर पर बूढ़ी मां और बीमारी का बोझ था। घर की पूरी जिम्मेदारी भानू के कंधे पर थी। जिम्मेदारियों के बोझ तले दबकर भानू ने आज अपनी जिंदगी से हार मान ली और रेलवे ट्रैक पर लेट कर मौत को गले लगा लिया।

लॉकडाउन में अपराधी हुए बेलगाम, पुलिस पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, मौत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story