TRENDING TAGS :
मंशा ने बनाया DDU के कन्वोकेशन का लोगो, सेरेमनी में होगा यूज
गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 34 वें दीक्षांत समारोह के लोगो का चुनाव हो गया है। वाइस चांसलर प्रो अशोक कुमार ने गुरुवार की शाम लोगो कम्पटीशन के रिजल्ट्स अनउंस किए। यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड इयर की स्टूडेंट मंशा के लोगो को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। अब इस साल के कन्वोकेशन सेरेमनी में इसी लोगो को ऑफिशियली इस्तेमाल किया जाएगा।
दूसरे और तीसरे नंबर पर रहा सुरेन्द्र और विकास का बनाया LOGO
इस कम्पटीशन में दूसरे नंबर सुरेन्द्र प्रजापति और तीसरे नंबर पर विकास कुमार की एंट्री चुनी गई। वाइस चांसलर प्रो कुमार ने बताया की तीनों विजेताओं को तीन हज़ार, दो हज़ार तथा एक हज़ार रुपये के कैश प्राइज और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। उन्होंने बताया की कम्पटीशन में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ाने के मकसद से इस साल 8 कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिए जायेंगे। कॉन्सोलेशन प्राइज पाने वाले स्टूडेंट्स में अजय कुमार, मधुरलता विश्वकर्मा, स्मृति जायसवाल, शिवानन्द राय, संजीव कुमार, नवाज़ अहमद, कीर्ति वर्मा और सरस्वती विद्या मंदिर महाविद्यालय की रूपम गुप्ता को पांच-पांच सौ रुपये की प्राइज मनी और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान होगा। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता को पिछले साल शुरू करने के पीछे कैंपस के सबसे बड़े अकेडमिक सेरेमोंय में स्टूडेंट्स का पार्टिसिपेशन को नया आयाम देना था जिसके अच्छे रिजल्ट आए हैं।उन्होंने बताया की समारोह की तिथि के लिए मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की औपचारिक स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है और आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
फोटो प्रतियोगिता और पेंटिंग एग्जीबिशन लगेगी
- वीसी कुमार ने बताया की इस साल पार्टिसिपेशन बढाने के लिए एक फोटो प्रतियोगिता भी शुरू की जा रही है।
- इसका थीम यूनिवर्सिटी : मूड्स एंड शेड्स है।
- इस कम्पटीशन में एंट्री भेजने की अंतिम तारीख 10 फ़रवरी है और यह सभी के लिए खुली है।
- इसमें यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट के लिए प्राइज की एक अलग केटेगरी भी होगी।
- इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पेंटर्स के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी कन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान किया जा रहा है।
- 15 फ़रवरी से शुरू होने वाले कन्वोकेशन वीक के पहले दिन स्टेम सेल थिरेपी पर वाइस प्रो अशोक कुमार का लेक्चर होगा।
- इसके अलावा कवि सम्मलेन-मुशायरा तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।
- प्रो कुमार ने बताया की दीक्षांत सप्ताह में कविसम्मेलन से पहले यूनिवर्सिटी एक्स वाइस चांसलर्स को सम्मानित किया जाएगा।
- फॉर्मल इनविटेशन भेजने का प्रोसेस शूर हो चुका है।
- इसके अलावा इस वर्ष के मेरिटोरियस मेधावी स्टूडेंट्स के दो फॅमिली मेंबर्स और और स्टूडेंट यूनियन के के एक्स ओफिसिअल्स को भी इनवाइट किया जाएगा।