Meerut: 'मेरी गुठली मेरा पेड़' अभियान का लोगो DM ने किया लांच, बोले - गुठली केंद्रो पर जमा कराएं गुठलियां

इस मौके पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि डीएम व क्लब की ओर से मेरठवासियों से यह अपील की गई है कि आम, जामुन आदि गुठली वाले फलों को खाने के बाद उनकी गुठलियों को फेंकने के बजाय उन्हें क्लब को जमा कराएं.

Sushil Kumar
Published on: 25 Jun 2022 2:06 PM GMT
DM launches Logo in Meerut
X

DM launches Logo in Meerut (Image: Newstrack)

Meerut: आज वन विभाग ने स्थानीय एनवायरमेंट क्लब के सहयोग से "मेरी गुठली मेरा पेड़" अभियान जिलाधिकारी आवास से शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी दीपक मीना ने अभियान का अधिकारिक लोगो क्लब टीम के साथ अपने आवास पर लांच किया और कहा कि फलों को खाने के बाद अधिकाधिक मेरठवासी उनकी गुठलियों को क्लब के गुठली केंद्रो पर जमा कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन की भागदौड़ के बीच वन विभाग और एनवायरमेंट क्लब की यह मुहिम अत्यंत सराहनीय है, जिसमें प्रतिभाग कर हम अपना पर्यावरण के प्रति दायित्व निभा सकते हैं।

इस मौके पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि डीएम व क्लब की ओर से मेरठवासियों से यह अपील की गई है कि आम, जामुन आदि गुठली वाले फलों को खाने के बाद उनकी गुठलियों को फेंकने के बजाय उन्हें क्लब को जमा कराएं, आगे चलकर क्लब वन विभाग के सहयोग से उन गुठलियों से पेड़ उगाएगा। जो गुठलियां लोगों के लिए कचरा हैं वे हमारे लिए कंचन (सोना) है। और बताया कि मेरठ में माधवपुरम दिल्ली रोड़, फाजलपुर रोहटा रोड़, न्यू नंदपुरी कंकरखेड़ा में गुठली केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर मेरठवासी सुबह 9 से सायं 7 बजे के बीच अपनी गुठलियां क्लब सदस्यों को 29 जून 2022 तक जमा करा सकते हैं।

गुठली जमा कराने वाला व्यक्ति क्लब के नंबर 9457950841 पर कॉल कर गुठली केंद्र सही पता भी जान सकता है। मास्क लगाकर जो आएगा केवल उसकी गुठलियां ही स्वीकारी जाएंगी। 30 जून 2022 को क्लब को प्राप्त हुईं सभी गुठलियों को वन विभाग को सौंपा जाएगा, जिनसे आगामी दिनों में पेड़ उगाकर 'कचरे से कंचन' पद्धति के प्रति भी समाज को जागरूक किया जाएगा।

इस मौके पर वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और एनवायरमेंट क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story