×

Lucknow News: Cervical Cancer के प्रति जागरुक करेगा 'लोहिया संस्थान', स्कूल व कॉलेजों को मिलेगी HPV वैक्सीन

गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान में 225 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। जहां सर्वाइकल कैंसर व एचपीवी टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Shashwat Mishra
Published on: 9 May 2022 6:07 PM IST
Lucknow News: Cervical Cancer के प्रति जागरुक करेगा लोहिया संस्थान, स्कूल व कॉलेजों को मिलेगी HPV वैक्सीन
X

Lucknow: गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान (Lohia Institute) में 225 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) लगाई गई। जहां सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) व एचपीवी टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद (Director Dr. Sonia Nityanand) ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में, ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के बाद होने वाली सबसे गंभीर बीमारी है। उन्होंने कहा कि अगस्त तक भारत को स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन मिल जाएगी। साथ ही, सोनिया नित्यानंद ने बताया कि आने वाले समय में स्कूल व कॉलेज़ों में शिविर लगाकर किशोरियों का टीकाकरण किया जाएगा।

'25 वर्ष में शुरू होनी चाहिए स्क्रीनिंग'

निदेशक सोनिया नित्यानंद ने सर्वाइकल कैंसर व एचपीवी वैक्सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि "राज्यपाल द्वारा राजभवन में 7 मार्च, 2022 को समाज की आर्थिक रूप से कमजोर 200 किशोरियों का टीकाकरण कराया गया था। जिसे हम आगे लेकर जा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर देश में महिलाओं में फैलने वाले दूसरा कैंसर है। हर साल लगभग सवा लाख मामले सामने आ रहे हैं। 80 प्रतिशत मामलों में ये एडवांस स्टेज में पता चलता है। जिससे इलाज में दिक्कत आती है। उन्होंने बताया कि नियमित जांच से इसका पता लगाया जा सकता है। यह एचपीवी वायरस से होता है। डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि 25 साल की उम्र में स्क्रीनिंग शुरू हो जानी चाहिए। इसे टीकाकरण से रोका जा सकता है। 9 से 44 वर्ष तक टीका लिया जा सकता है।

विद्यालय व महाविद्यालयों में लगेंगे शिविर

संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बड़ा एलान करते हुए जानकारी दी कि अब सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव व वैक्सीन के बारे में बताने के लिए, एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) को विद्यालय व महाविद्यालयों के जरिये किशोरियों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित होंगे। लोहिया संस्थान उनको वैक्सीन देगी। जिससे कम उम्र में ही इससे निजात मिल सके।

निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद-लोहिया संस्थान: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

अगस्त में मिल जाएगी स्वदेशी वैक्सीन

निदेशक सोनिया नित्यानंद ने बताया कि अगस्त तक भारत को स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन (Indigenous HPV Vaccine) मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाहरी देशों से यह मंगाई जाती है। जिसकी दो खुराक 6000₹ की पड़ती है। जिसके मद्देनजर राज्यपाल ने एचपीवी वैक्सीन के निर्माण के लिए केंद्र सरकार (central government) से बात की है। जिससे अगस्त तक स्वदेशी निर्मित वैक्सीन आ जाएगी।

कार्यक्रम में कई विद्यालय व महाविद्यालयों ने लिया भाग

इस कार्यक्रम में 17 प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की किशोरियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें शहर के कई नामी-गिरामी कॉलेजों की लड़कियां भी शामिल हैं।

• जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

• नवयुग कन्या महाविद्यालय

• अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज

• आर्मी पब्लिक स्कूल

• केके अकेडमी

• केकेसी

• मॉडर्न कॉलेज

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story