×

धनपतियों को मिल गए लोहिया आवास, गरीबों को झोंपड़ों में ही गुजारनी होगी सर्दी

यहां उन व्यक्तियों को गरीबों के लोहिया आवास दे दिए गए जो इसके पात्र नहीं हैं। गांव के मुहर्रम अली के पास ट्रक और डीसीएम हैं, तो फिरोज अहमद के पास भी अपना ट्रक हैं। मगर गांव में सत्ता संभाल रहे प्रधान जी की कृपा से इनको लोहिया आवास का पैसा स्वीकृत कर दिया गया।

zafar
Published on: 17 Dec 2016 5:43 PM IST
धनपतियों को मिल गए लोहिया आवास, गरीबों को झोंपड़ों में ही गुजारनी होगी सर्दी
X

धनपतियों को मिल गई लोहिया आवास की धनराशि, गरीबों को झोंपड़ों में रहना होगा

बाराबंकी: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोहिया आवास योजना का दुरुपयोग जारी है। जिन्हें लोहिया आवास मिलने चाहिए, वे झोंपड़ों में हैं, और जो पात्र नहीं हैं, उन्हें आवास बंट रहे हैं। यानी जो गांव की सत्ता के करीब हैं, उनके लिए नियम-कायदे कुछ नहीं। मामले ने तूल पकड़ा, तो प्रशासन जागा और अब जांच की बात शुरू कर दी।

धनपतियों को लोहिया आवास

-अपात्रों को पात्र बनाने का मामला सामने आया है बाराबंकी के हरख विकास खण्ड के सराय हिजरा गांव में।

-यहां उन व्यक्तियों को गरीबों के लोहिया आवास दे दिए गए जो इसके पात्र नहीं हैं।

-गांव के मुहर्रम अली के पास ट्रक और डीसीएम हैं, तो फिरोज अहमद के पास भी अपना ट्रक हैं।

-मगर गांव में सत्ता संभाल रहे प्रधान जी की कृपा से ये गरीबों की श्रेणी में आ गए और इनको लोहिया आवास का पैसा स्वीकृत कर दिया गया।

गरीब झोंपड़ों में

-दूसरी ओर गांव के इंसान अली कच्ची दीवार पर प्लास्टिक तान कर ठंड में अपना गुजर बसर कर रहे है, लेकिन वह पात्रता सूची में नहीं आते।

-बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोहिया आवास क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृत होते हैं।

-मुख्य विकास अधिकारी से जब इस गड़बड़ी के बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं।

-अगर ऐसी गड़बड़डियां हुई हैं तो इसकी जांच करवाने के बाद दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

धनपतियों को मिल गई लोहिया आवास की धनराशि, गरीबों को झोंपड़ों में रहना होगा

धनपतियों को मिल गई लोहिया आवास की धनराशि, गरीबों को झोंपड़ों में रहना होगा



zafar

zafar

Next Story