TRENDING TAGS :
ऑक्सीजन की कमी से मौत ! लोहिया अस्पताल में परिजनों का हंगामा
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के चर्चित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आज ऑक्सीजन की कमी एक मरीज की जान ले बैठी। जबकि डाक्टर इससे इंकार कर रहे हैं। ये हादसा उस समय हुआ है, जब सूबे की सरकार चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए विभाग के पेंच कसने का दावा कर रही है।
क्या है मामला
बुजुर्ग रामचंद्र सांस लेने में तकलीफ के चलते सुबह लगभग 10 बजे लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट हुए। यहां उन्हें ऑक्सीजन देने की बात कही गई। लेकिन परिजनों का आरोप है, कि रामचंद्र को समय पर ऑक्सीजन नहीं दिया गया और उनकी मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने काफी हंगामा भी किया।
वहीं इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. राहुल कहते हैं, कि मरीज पहले से ही काफी बीमार था। परिजनों के आरोप निराधार हैं, मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।
सीएमएस लोहिया डॉ. संजीव कुमार कहते हैं, मामला मेरी जानकारी में नहीं है संबंधित पक्षों से बात कर कार्यवाही की जाएगी।