×

Lok Sabha By-Election: उपचुनाव की वोटिंग में रामपुर पर भारी पड़ा आजमगढ़

Lok Sabha By-Election: इन दोनों लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान का काम शुरू हुआ शुरू में तो मतदान का प्रतिशत ठीक रहा पर जैसे-जैसे धूप बड़ी तो उसके बाद मतदाताओं का मतदान केंद्रों में आना कुछ कम होता गया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 23 Jun 2022 6:58 PM IST (Updated on: 23 Jun 2022 6:58 PM IST)
Lok Sabha by election for Azamgarh and Rampur
X

Lok Sabha by election (Social media)

Lok Sabha By-Election: प्रदेश की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर में आज मतदान का काम किया गया। लेकिन वोटिंग प्रतिशत के मामले में आजमगढ़ रामपुर से भारी पड़ा है। जहां रामपुर में 37.01 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुआ। वही आजमगढ़ में मतदान का प्रतिशत 45.97 प्रतिशत रहा । कुल मिलाकर इन दोनों लोकसभा सीटों के उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत शाम 5:00 बजे तक 41.66 प्रतिशत रहा।

इन दोनों लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान का काम शुरू हुआ शुरू में तो मतदान का प्रतिशत ठीक रहा पर जैसे-जैसे धूप बड़ी तो उसके बाद मतदाताओं का मतदान केंद्रों में आना कुछ कम होता गया। अधिक मतदान को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घरों से मतदाताओं को बुलाते रहे पर अधिकतर मतदाताओं ने मतदान से मैं कोई खास रुचि नहीं दिखाई । जिसके कारण उम्मीद के विपरीत मतदान का प्रतिशत कम रहा। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई जिसे अधिकारियों ने अभिनव ठीक कर दिया। इसके बाद मतदान का काम सुचारू रूप से शुरू हुआ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में जबकि आजमगढ़ में बसपा के गुड्डू जमाली सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा के निरहुआ ने अपना मतदान किया।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई । उप चुनाव में कुल 4234 मतदेय स्थल तथा 2272 मतदान केन्द्र बनाए गए थें। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 के को मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई थी। उप निर्वाचन में 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18.78 लाख़ पुरूष, 16.67 लाख महिला तथा 218 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 तथा आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहें हैं। आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक तथा दो व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 433 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे।

मतदान के पर्यवेक्षण के लिए 75 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इस दौरान वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई ।

उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई ।

शुक्ल ने बताया कि उप चुनाव में 4234 मतदेय स्थलों में मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई । सम्बन्धित जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था भी की गई , जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी निर्वाचकों को वितरित कराई गई , जिसके माध्यम से उन्हें अपने मतदेय स्थल संख्या की जानकारी हो सकेगी।

उप निर्वाचन में कुल 15 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 10 महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे।



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story