×

Loksabha Election 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, इस सीट से बदला उम्मीदवार

Loksabha Election 2024 : बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार (03, अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 3 April 2024 12:22 PM GMT (Updated on: 3 April 2024 3:18 PM GMT)
Mayawati
X

बसपा सुप्रीमो मायावती (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गलियारों में गहमा-गहमी बढ़ गई है। बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार (03, अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश के 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले एक ही दिन में उम्मीदवरों की दो सूची जारी की थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सरवर मलिक को टिकट दिया है। अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, उन्नाव से अशोक कुमार पांडे, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, कौशांबी से शुभ नारायण, मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर और लालगंज लोकसभा सीट से इंदू चौधरी को टिकट दिया है।

मथुरा से बदला अपना उम्मीदवार

वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने मथुरा से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। बसपा ने पहले कमलकांत उपमन्यु को टिकट दिया था, हालांकि अब उनका टिकट काटकर सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि मथुरा में भारतीय जनता पार्टी से हेमा मालिनी सांसद है, वह इस बार भी लोकसभा उम्मीदवार है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story