×

खींचतान में खिसक गया कई का मंत्री पद, तलाशे जा रहे निहितार्थ

seema
Published on: 7 Jun 2019 12:02 PM IST
खींचतान में खिसक गया कई का मंत्री पद, तलाशे जा रहे निहितार्थ
X
खींचतान में खिसक गया कई का मंत्री पद, तलाशे जा रहे निहितार्थ

पूर्णिमा श्रीवास्तव

गोरखपुर। छप्पर फाड़ जीत के बाद भी गोरखपुर-बस्ती मंडल की लोकसभा सीटों से जीते भाजपा सांसद केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। दिग्गजों की अनदेखी के अब न सिर्फ निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं बल्कि सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों जीत का छक्का और हैट्रिक लगाने वालों को भी तरजीह नहीं मिली। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूर्वांचल से ताल्लुक रखना इसकी वजह है या फिर आपसी खींचतान के चलते इलाके से मंत्री पद की कुर्सी खिसक गई है। सवाल यह भी मौजू है कि क्या इस इलाके से जीते सांसदों का योगी आदित्यनाथ से तल्ख रिश्ता कुर्सी से दूरी की वजह बन रहा है? तमाम सवालों की तपिश के बीच वजह कुछ भी हो, लेकिन क्षेत्रीय क्षत्रपों को मंत्री न बन पाने का मलाल जरूर है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल की 9 लोकसभा सीटों पर लगातार दूसरी बार भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। महराजगंज से जीते पंकज चौधरी ने जहां जीत का छक्का लगाया तो वहीं डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल और बांसगांव से कमलेश पासवान ने जीत की हैट्रिक। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रमापति राम त्रिपाठी भी मोदी लहर में देवरिया सीट से जीतकर संसद का सफर तय करने में कामयाब हुए। खुद को मोदी और योगी को अंधभक्त बताकर गोरखपुर में फिल्म सिटी की स्थापना करने का दावा करने वाले रवि किशन को भी कोई तव्वजो नहीं मिलती दिख रही है। राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री रहे शिव प्रताप शुक्ला को भी मोदी कैबिनेट में तरजीह नहीं मिली है।

मोदी कैबिनेट में इलाके के सांसदों को जगह नहीं मिलने का भले ही मुखर विरोध नहीं हो रहा हो, लेकिन अंदरखाने विरोध की चिंगारी जरूर सुलग रही है। राजनीतिक जानकार इस अनदेखी के निहितार्थ तलाश रहे हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल से जीतकर मंत्री पद की दावेदारी करने वाले नेताओं के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खराब रिश्ते को भी जानकार किसी के मंत्री न बनने की बड़ी वजह मान रहे हैं। दरअसल, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व यह स्वीकार रहा है कि गठबंधन के जातीय गणित के बाद भी 64 लोकसभा सीटों पर जीत के पीछे मोदी-शाह के बाद सबसे बड़ा योगदान योगी आदित्यनाथ का ही है। बड़ी जीत ने योगी के कद को और बढ़ा दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या योगी से सांसदों को खटास भरे रिश्ते के चलते मंत्री की कुर्सी इस इलाके से दूर है।

यह भी पढ़ें : फिर भड़कीं ममता दीदी, कहा- बंगाल में आतंक का माहौल बना रही है BJP

कई दावेदारों की अनदेखी

महराजगंज से छठवीं बार सांसद बने पंकज चौधरी मंत्री पद के स्वाभविक दावेदार थे। मंत्रीमंडल के गठन से पहले पंकज ने अपने समर्थन वाले विधायकों के साथ दिग्गज नेताओं से मिलकर अपना प्रत्यावेदन भी फूल के गुलदस्ते के साथ दे दिया था। पंकज पिछड़ी जाति से आते हैं और प्रदेश में कुर्मी जाति के बड़े चेहरे हैं। इसके बाद भी उन्हें मंत्री पद न मिलने से समर्थकों में गुस्सा है। पंकज समर्थित एक भाजपा विधायक कहते हैं कि उन्हें मंत्री न बनाने का मानक समझ से परे है। आठ में से छह चुनावों में जीत के बाद भी अनदेखी समझ में नहीं आ रही है। दरअसल, पंकज चौधरी और योगी आदित्यनाथ के रिश्तों में खटास जगजाहिर है। पंकज चौधरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ.रमापति राम त्रिपाठी के करीबी माने जाते हैं। वहीं योगी से राजनाथ और डॉ. रमापति के रिश्तों की खटास किसी से छिपी नहीं है। संतकबीरनगर में चर्चित जूता कांड के बाद पूर्वांचल के ब्राह्मण चेहरे के रूप में स्थापित डॉ. रमापति राम त्रिपाठी को भी मंत्री पद न मिलना लोगों को आसानी से हजम नहीं हो रहा है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने डॉ. रमापति को कलराज मिश्र की खाली की हुई सीट देवरिया से लड़ाया था। माना जा रहा था डॉ. रमापति कलराज मिश्र के सांसदी पद के ही नहीं मंत्री पद के भी उत्तराधिकारी होंगे। लेकिन उन्हें भी कैबिनेट में जगह नहीं मिली। दरअसल, योगी और डॉ. रमापति के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। योगी आदित्यनाथ डॉ. रमापति पर कभी विधानसभा में टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं। चुनाव से ऐन पहले संतकबीर नगर में जिला योजना की बैठक में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने जिस प्रकार योगी के करीबी विधायक राकेश सिंह बघेल पर जूतों की बारिश की थी, उससे रिश्तों में तल्खियां और बढ़ गई थीं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: बारिश से लोगों को मिली राहत, खुशनुमा हुआ मौसम

हैट्रिक लगाने पर भी मंत्री पद नहीं

बांसगांव से कमलेश पासवान और डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भी मंत्री पद की कुर्सी के करीब नहीं पहुंच सके हैं। कमलेश को तरजीह नहीं मिलने के पीछे उनकी खराब छवि को जिम्मेदार माना जा रहा है। कमलेश पासवान जमीन कब्जा से लेकर अन्य विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। कमलेश के रिश्ते भी योगी से पहले जैसे मधुर नहीं रह गए है। वहीं डुमरियागंज से कड़े मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने वाले जगदम्बिका पाल अनुभव के बाद भी मंत्री पद पाने में कामयाब नहीं हो सके।

शिवप्रताप शुक्ला भी जगह बनाने में असफल

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को एनडीए-1 में अप्रत्याशित रूप से मोदी मंत्रीमंडल में जगह मिली थी। तब यह कहा गया था कि शिव प्रताप को ब्राह्मण चेहरे का लाभ मिला है। मोदी के दूसरे कार्यकाल में शिव प्रताप को मंत्री न बनाना भी लोगों को हजम नहीं हो रहा है। शिवप्रताप के समर्थक यह कह कर संतोष कर रहे हैं कि मंत्रीमंडल विस्तार में मंत्री की कुर्सी मिल जाएगी।

करना होगा विधानसभा चुनाव का इंतजार

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इलाके के सांसदों को तरजीह विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ही मिल सकती है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग में प्रोफेसर चन्द्र भूषण अंकुर कहते हैं कि मोदी मंत्रीमंडल में उन राज्यों को तरजीह दी गई है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्वांचल से खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों आते हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि दूसरे सांसदों को मंत्री पद देने का कोई मतलब नहीं है।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story