TRENDING TAGS :
लोक सेवा समिति ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- आम बजट में गायों को भी मिले विशेष पैकेज
आम बजट में इस बार आम आदमी के साथ साथ गायों के लिए भी बजट दिया जा सकता है। लोक परमार्थ सेवा समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर आम बजट 2017 में गौ रक्षा के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है। दरअसल फरवरी में पेश होने जा रहे आम बजट में गायों के लिए फिक्रमंद लोक परमार्थ सेवा समिति ने केंद्र सरकार से आम बजट में गायों के लिए भी बजट की मांग की है। पत्र लिख कर समिति की उपाध्यक्ष किरन बाला ने गायों के लिए मांगा विशेष पैकेज।
लखनऊ : आम बजट में इस बार आम आदमी के साथ साथ गायों के लिए भी बजट दिया जा सकता है। लोक परमार्थ सेवा समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर आम बजट 2017 में गोरक्षा के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है।
दरअसल फरवरी में पेश होने जा रहे आम बजट में गायों के लिए फिक्रमंद लोक परमार्थ सेवा समिति ने केंद्र सरकार से आम बजट में गायों के लिए भी बजट की मांग की है। पत्र लिख कर समिति की उपाध्यक्ष किरन बाला ने गायों के लिए मांगा विशेष पैकेज।
विशेष पैकेज के लिए ये रखी मांगें
-गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाए।
-गौ संवर्धन हेतु गायों की जनगणना कर उनका विवरण ऑनलाइन किया जाए।
-गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
-गोहत्यारों के लिए फांसी का प्रावधान हो।
-गायों के चारे पर 50 प्रतिशत छूट मिले।
-गोमूत्र और गोबर प्लांट का इंतजाम हो।
-लावारिस गायों के लिए खुली जगह पर बनाई जाए गोशालाएं
-कांजी हॉउस पर प्रतिबंध लगाया जाए।
-पालतू और लावारिस गायों के इलाज के लिए चिकित्सालय की सुविधा हो।
-गायों की दवाइयों पर 50 फीसदी की छूट दी जाए।