×

VIDEO: सड़क पर घूमता है 15 फीट का अजगर, नहीं पकड़ती वन विभाग की टीम

Admin
Published on: 30 April 2016 4:50 PM IST
VIDEO: सड़क पर घूमता है 15 फीट का अजगर, नहीं पकड़ती वन विभाग की टीम
X

हापुड़: थाना बाबूगढ़ के गांव भड़नपुर में अचानक सड़क पर 15 फिट लंबा अजगर निकलने से लोगो में अफरातफरी मच गई। अजगर खुले आम सड़क पर घूम रहा था जिसको देखकर लोगो के होश उड़ गए।

अजगर घंटों सड़क और झाड़ियो में घूमता रहा लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी और अधिकारी नहीं आया।

ग्रामीणों ने क्या कहा ?

-ग्रामीणों ने बताया कि यह अजगर कई सालों से इसी तरह घूमता है।

-कोई भी वन विभाग का अधिकारी या कर्मचारी इसको पकड़ कर नही ले जाता।

-वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मी मौके पर आए, लेकिन वो भी वन विभाग को बिना सूचना दिए ही वापस चले गए।

-जब इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं था।



Admin

Admin

Next Story