×

Hardoi News: अग्नि शमन यंत्रों में रिफिलिंग के नाम पर शिक्षा विभाग में लूट, जांच के आदेश जारी

Hardoi News: पूर्व में ऑडिट के नाम पर वसूली एक बड़ा मुद्दा बना था लेकिन अब अग्निशमन यंत्रों में रिफिल के नाम पर शिक्षकों से वसूली की जा रही है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Dec 2022 8:30 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News: बीएसए के आदेश को वसूली का जरिया बनाने से जिम्मेदार बाज नहीं आते हैं। पूर्व में ऑडिट के नाम पर वसूली एक बड़ा मुद्दा बना था लेकिन अब अग्निशमन यंत्रों में रिफिल के नाम पर शिक्षकों से वसूली की जा रही है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। बीएसए ने पूरे मामले में जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है। जनपद में बीएसए के आदेश जिम्मेदारों के लिए कमाई का जरिया बन जाते है। पूर्व में बावन बीआरसी सहित पूरे जनपद में ऑडिट के नाम पर वसूली का मामला सामने आया था। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की काफी फजीहत हुई थी। अब अग्निशमन यंत्रों में रिफिल के नाम पर वसूली की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 23 सितंबर 2022 को एक पत्र जारी किया गया।

जिसमें परिषदीय/मान्यता प्राप्त/शासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पत्र में विद्यालयों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जिक्र किया गया।

जिसमें कभी भी विद्यालयों में दुर्घटना होने की संभावना की बात कही गई है। जिन विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र क्रियाशील अवस्था में नहीं है। उन सभी विद्यालयों में रिफिल भरवाकर यथा शीघ्र फोटोग्राफ कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

इसके बाद बीआरसी से मौखिक आदेश पारित हुए है और नए अग्निशमन यंत्रों के नाम पर शिक्षकों से 3500 से 4500 रूपये वसूले जा रहे हैं। बावन बीआरसी के न्योरादेव और सकरा में अग्निशमन यंत्र रिफिल के बजाय बदले जा चुके हैं। जिसमें अध्यापकों से 3500 से 4500 के बीच वसूली की गई है।

जिससे परेशान शिक्षक मामले को उचित पटल पर ले जाने की बात कह रहे है। जब इस संबंध में बीएसए से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। पूरे मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story