TRENDING TAGS :
अयोध्या में राम परिवारः इन स्थलों पर सजेगा श्रीराम दरबार, लगेंगी इनकी मूर्तियां
CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट से पहले ही राम नगरी अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर राम-सीता, हनुमान और भरत-शत्रुघ्न की ब्रॉन्ज यानी कांसे की मूर्तियां लगवाई जाएंगी।
अयोध्या: इसी माह की 5 तारीख पीएम मोदी ने अयोध्या रामलला के मंदिर का भूमि पूजन किया। जिसके बाद से अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र निर्माण की लोग कामना कर रहे हैं। ऐसे में साीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर की मूर्ति लगवाने का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। जिसको लेकर लोगों में अभी से ही खासा उत्साह भरा पड़ा है।
लेकिन अब सभी देशवासियों और राम भक्तों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट से पहले ही राम नगरी अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर राम-सीता, हनुमान और भरत-शत्रुघ्न की ब्रॉन्ज यानी कांसे की मूर्तियां लगवाई जाएंगी। ये प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने बनाया है। ब्रॉन्ज की इन मूर्तियों की लागत करीब 1.67 करोड़ रुपए आएगी। साथ ही इन मूर्तियों का जीवन 1000 वर्ष का होगा।
यहां लगेंगी भगवान राम की मूर्तियां
अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर लगेंगी राम-सीता, हनुमान, भरत-शत्रुघ्न की ब्रॉन्ज (कांसा) की मूर्तियां (फाइल फोटो)
विकास प्राधिकरण का ये एक काफी बड़ास प्रोजेक्ट है। जो वाकई में अयोध्या नगरी का रूप बदल देगा। और राम नगरी को और भी खास बना देगा। जिन खास स्थलों पर मूर्तियां लगवाई जाएंगी उनमें राम की पैड़ी, रेलवे ब्रिज, नया घाट, रामघाट, गुप्तार घाट जैसे स्थल शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक राम की पैड़ी में हनुमान जी की 12 फीट की मूर्ति लगाए जाने की प्रस्ताव है। साथ ही यहीं पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में भगवान राम की भी 12 फीट की मूर्ति और एक 8 फीट की उनके बाल रूप की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, घर के अंदर मिला जला शव
इन मूर्तियों की कीमत 48 लाख रुपए आएगी। इसके अलावा रेलवे ब्रिज पर धनुर्धारी भगवान राम की 12 फीट की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव है। जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए आएगी। वहीं राम घाट पर भगवान श्री राम की तीर लिए हुए 12 फीट की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव है। जिसकी लागत भी 18 लाख रपए लगभग आएगी। जबकि नया घाट पर राम-लक्ष्मण-सीता की 8 फीट की मूर्तियां लगेंगी। जिस पर 35 लाख रुपए का खर्चा अनुमानित है।
7 स्थानों पर 1.67 करोड़ की मूर्तियां लगवाने का प्लान
अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर लगेंगी राम-सीता, हनुमान, भरत-शत्रुघ्न की ब्रॉन्ज (कांसा) की मूर्तियां (फाइल फोटो)
इसके साथ ही जहां भगवान राम गुप्त हुए उस गुप्त हरी घाट पर राम, शत्रुघ्न, भरत की 8 फीट की मूर्तियां लगाए जाने का प्रस्ताव है। जिसकी लागत 48 लाख रुपए आएगी। इस तरह सात स्थानों पर 1.67 करोड़ रुपए की मूर्तियों की स्थापना करने का प्लान अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बनाया है।
ये भी पढ़ें- मोरेटोरियम आज से खत्म, कर्ज पुनर्गगठन पर 3 को बैंकों से चर्चा
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला का कहना है कि इन मूर्तियों को लगाए जाने का एक प्रस्ताव आया है जिस पर विचार किया जा रहा है और संसाधनों के अनुसार इन मूर्तियों को लगाया जाएगा। अयोध्या में चौतरफा विकास कार्यों पर विकास प्राधिकरण और नगर निगम कार्य कर रहे हैं।