×

सूखे की मार झेल रहा देवरिया, लाखों खर्च कर मना रहे सांस्कृतिक संध्या

By
Published on: 16 May 2016 7:07 PM IST
सूखे की मार झेल रहा देवरिया, लाखों खर्च कर मना रहे सांस्कृतिक संध्या
X

देवरिया: जिले में किसान आपदा और सूखे की मार झेल रहे हैं। उन्हें अभी तक आपदा और सूखे के लिए मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है।

जिला प्रशासन ने किया था आयोजन

वहीं दूसरी ओर, देवरिया के जीआईसी मैदान में रविवार शाम लाखों रुपए खर्च कर जिला प्रशासन ने सांस्कृति संध्या का आयोजन किया। हालांकि इस कार्यक्रम में कुछ गिने चुने कलाकारों को ही बुलाया गया था। लेकिन कार्यक्रम की खासियत रही डीएम अनीता श्रीवास्तव का गायन।

बिना सुरक्षा इंतजाम के आयोजित हुआ कर्यक्रम

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस आयोजन में कई कमियां रही। हाई प्रोफाइल इस कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कई खामियां देखने को मिली। एक लोक कलाकार ने रिंग में आग लगाकर प्रस्तुति दी। इस दौरान उसने कई बार आग की लपटों वाले रिंग को स्टेज से नीचे फेंक दिया। शुक्र मनाएं की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आग की लपटों से स्टेज के नीचे के कपड़ों में आग लग सकती थी, जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती थी। हालांकि इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

डीएम ने गाया गीत

कार्यक्रम परवान तब चढ़ा जब डीएम अनीता श्रीवास्तव ने गायन शुरू किया। भोजपुरी गीतों के माध्यम से डीएम ने खूब वाहवाही लूटी।



Next Story