×

Lucknow News: मोबाइल के शौकीनों को लिंक पड़ रहा महंगा, हनीट्रैप के जरिये लव-लूट

Lucknow: साइबर क्राइम सेल के एसआई शिशिर यादव बताते है कि साइबर फ्रॉड सोशल मीडिया साइट्स के जरिये आईडी बनाकर इंटर-जेंडर दोस्ती करने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और बाद एक्सेप्ट होने के बाद नजदीकी बनाते है।

Shiva Sharma
Published on: 26 May 2022 9:17 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

हनी ट्रैप। (Social Media)

Lucknow: नए दौर के नए जमाने के साथ तकीनीक का माध्यम इतना प्रचलित हो गया है कि लोगों को सही-गलत में अंतर नहीं नाज़्ज़र आ रहा है और जब वो इसका शिकार हो जाते है तो सिवाए पछताने के उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता। लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मोबाइल रखने के शौखीनों को इस ट्रैप का सामना अक्सर करना अक्सर महंगा पड़ जाता है क्योंकि एक क्लिक में आपकी स्क्रीन और मोबाइल का हर वो सिस्टम का काम-काज सेकड़ों तक उस तक पहुंच जाता है और जो वो करना चाहता है कर के चला जाट है, जिसके बाद लव-लूट का ये एंगेल आपको बर्बादी की कगार पर छोड़ देता है |

अंजान लोगो से दोस्ती उसके बाद नजदीकी खिला देती है धोखा

साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) के एसआई शिशिर यादव (SI Shishir Yadav) बताते है कि साइबर फ्रॉड सोशल मीडिया साइट्स (cyber fraud social media sites) के जरिये आईडी बनाकर इंटर-जेंडर दोस्ती करने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और बाद एक्सेप्ट होने के बाद नजदीकी बनाते है और मैसेंजर के ज़रिये पर्सनल होने का प्रयास भी करते है फिर नजदीकी बढ़ाने के लिए एक वीडियो दिखाते है जिसके बाद होता है आपसी नज़दीकी के पास होने का एहसास

अनवांटेड लिंक दाल देता है मुसीबत में

साइबर एक्सपर्ट बताते है की लिंक बनाते के लिए साइबर क्रिमिनल को महज़ 1 से 2 मिनट का समय लगता है जिसको भेजने के बाद वो सारे अप्रूवल आपसे लेने लगता है और मनोउत्तेजित होने के चलते आप सभी पर allow के बटन पर क्लिक करते हुए उस तक पहुंचना चाहते है और उसकी के बदले मोबाइल फ़ोन के माइक्रोफोन,कॉन्टेक्ट्स,गैलरी,कैमरा,लोकेशन समेत कई एप्प की अनुमति उसे आप द्वारा अनजाने में मिल जाती है जिसके बाद शुरू होता है साइबर फ्रॉड का असली खेल |

वीडियो कॉल दिखाकर करते है अश्लीलता का खेल उसी में फसता है जाल में मोबाइल धारक

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक वल्गर स्क्रीन चलाकर उस पर अश्लील वीडियो दिखाते है ताकि मोबाइल में लिंक खोलकर मजा लेने के चक्कर में लोग उसे देखने लगते है लेकिन उनको ये नहीं पता होता की लिंक को खोलने के चक्कर में पता नहीं कितनी बार उन्होने अपने मोबाइल के एक्सेस का allow ऑप्शन किस-किस के लिए कितनी बार दिया और फिर उसके बाद होती है फ्रंट कैमरे से मोबाइल की रिकॉर्डिंग।

रेकॉर्डिंग के खेल में लव-लूट के गेम में होती है ब्लैकमेलिंग

एसआई शिशिर यादव (SI Shishir Yadav) बताते है कि साइबर फ्रॉड अक्सर पूरा होने के बाद मोबाइल धारक को एक वीडियो भेजते है जो कुछ सेकण्ड्स का होता है उसमे वो उसको वाइरल करने के नाम पर मोटी रकम मांगते है और न देने पर उन्हें के कॉन्टेक्ट्स पर उसे वाइरल करने की धमकी देने लगते है।

अनजान से दोस्ती और लिंक से रहे दूर

साइबर क्राइम सेल के एसआई शिशिर यादव के मुताबिक जो भी मोबाइल धारक अपना मोबाइल सोशल मीडिया के रूप में अक्सर इस्तेमाल करते है वो लोग प्राइवेसी पर ज़्यादा ध्यान दे किसी अंजान से अगर दोस्ती करते भी है तो उसे अपनी हर चीज़ न बताये साथ ही किसी भी भेजे गए लिंक्स या ख़ास तौर ऐड पर क्लीक न करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story