TRENDING TAGS :
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, कटहल के पेड़ से लटकता मिला शव
बरेली: थाना फतेहगंज पश्चिमी में प्रेमिका से घर मिलने गए युवक को मौत की सजा दे दी गई। उसे पहले गला दबाकर मारा और फिर खुदकुशी का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया। पीएम रिपोर्ट में भी प्रेमी की हत्या गला दबाने से हुई है। पुलिस ने प्रेमिका के घर के 6 लोगों पर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें... VIDEO: फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, गर्लफ्रेंड को लाना चाहता था घर
क्या है मामला
-रिफाकत अली(23) पुत्र गरीब उल्ला अपनी प्रेमिका शबनम (काल्पनिक नाम) पुत्री अलाउद्दीन से मिलने रविवार को उसके घर गया था।
-शबनम के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया, बौखलाए परिजनों ने रिफाकत को बंधक बनाकर जमकर पीटा।
-पिटाई के बाद गुलशन को भी गांव के बाहर फेंक दिया। मामले की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होने पंचायत बुलाई।
-गांव के प्रधान कफील अहमद और शकूर अहमद की मौजूदगी में पंचायत बैठी, जिसमें दोनों परिवारों के लोग शादी के लिए मान गए।
यह भी पढ़ें...प्रेमिका के घर मिलने गए प्रेमी की हत्या, कैरोसीन डालकर जिंदा जलाया
कटहल के पेड़ से लटकता मिला शव
-फैसला हुआ कि सोमवार को एक बार फिर पंचायत बैठेगी और निकाह की तारीख तय कर दी जाएगी।
-रविवार रात रिफाकत परिजनों को बगल के गांव में उर्स में हिस्सा लेने की बात कहकर घर से निकला।
-जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो लोगों ने खोजबीन शुरू की। रात में कुछ पता नहीं चला।
-सुबह दोबारा पंचायत बैठी तो लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि पहले लड़का आए तो निकाह होगा।
-काफी खोजने के बाद गांव के बाहर कटहल के पेड़ से रिफाकत का शव लटका मिला।
यह भी पढ़ें... प्रेमिका को सिम देने गए प्रेमी की हत्या, शव को भगोने में उबाला
गले में बांध दिया लोहे का तार
-रिफाकत का शव पेड़ से लटका पाया गया उसके गले में लोहे की तार बंधी थी।
-शव के पैर पूरी तरह जमीन पर टिके होने के कारण हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता।
-पोस्टमार्टम में गला दबाने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली से लौटा था रिफाकत
गांव अगरास निवासी गरीबउल्ला का बेटा रिफाकत दिल्ली में जरी का काम करता है। वह शुक्रवार को ही अपने निजी काम से घर आया था। आरोप है कि रविवार शाम को लड़की पक्ष के लोगों ने ही उसकी प्रेमिका के जरिए बहाने से फोन करके बुलाकर उठा लिया था।
एसपी देहात यमुना प्रसाद ने कहा
मृतक के भाई सलामत की तहरीर पर प्रेमिका के पिता अलाउद्दीन और पप्पू गोली, इरफान, नन्ने बाबू, अब्दुल खालिद, नसीम, अगरास के खिलाफ अपहरण कर हत्या का केस दर्ज किया गया है।