×

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार का सफर, फिर रेप कर युवती को फेंका जंगल में

sujeetkumar
Published on: 17 April 2017 2:33 PM IST
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार का सफर, फिर रेप कर युवती को फेंका जंगल में
X

मथुरा: सोशल मीडिया पर युवक ने फरीदाबाद की युवती से दोस्ती की। इसके बाद उसे बुलाकर नशीली ड्रिंक पिलाकर उसके साथ बलात्कार कर उसे कोसी के समीपवर्ती गांव लालपुर के जंगलों में फेंक दिया। युवती ने थाना कोसी में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या है मामला?

-युवती ने दी गई तहरीर में कहा कि वो कोलकाता निवासी है।

-फरीदाबाद में एक कंपनी में काम करती है।

-दो माह पूर्व उसकी फेसबुक पर हरियाणा निवासी सौरभ नामक युवक से दोस्ती हुई।

-इसके बाद दोनों मॉल और पार्क में मिले।

-वकौल युवती 11 अप्रैल को वह बस से आगरा जा रही थी, तभी उसके पास सौरभ का फोन आया और उससे मिलने की बात कही।

-सौरभ ने उसे होडल में उतार लिया और गाड़ी में बिठा लिया।

-इसके बाद सौरभ ने उसे कोल्डड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई।

-सौरभ ने उसके साथ बलात्कार किया।

क्या कहा युवती ने

युवती ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह कोसी के निकट गांव लालपुर के खेतों में पड़ी हुई थी। उसे देखने को गांव वालों की भीड़ लगी हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी और पुलिस उसे थाना कोसी ले आयी।

युवती के बयान के मुताबिक वह उस दिन बेहोशी की अवस्था के कारण पुलिस को कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी। इस कारण वह आज कोसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आयी है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर दिया गया है। वहीं आरोपी अभी फरार है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story