×

प्रेमी ने की प्रेमिका के पिता की हत्या, बेटी की शादी से किया था इंकार

श्रीपाल ने घर के पास पड़ा एक डंडा उठाकर राम भरोसे के सिर पर वार कर दिया। जिससे डंडा लगते ही राम भरोसे सड़क पर गिर गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

Newstrack
Published on: 29 March 2021 3:46 PM IST
प्रेमी ने की प्रेमिका के पिता की हत्या, बेटी की शादी से किया था इंकार
X
प्रेमी ने की प्रेमिका के पिता की हत्या,

यूपी: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर उसके पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

जाने क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला बरेली के गांव नरेली रसूलपुर का है। जहां रहने वाले रामभरोसे की बेटी से गांव आनंदपुर निवासी श्रीपाल का प्रेम प्रसंग चल रहा। जिसकी वजह से श्रीपाल शादी की बात करने के लिए करीब 2 बजे राम भरोसे के घर गया। और राम भरोसे के सामने उनकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सुनकर राम भरोसे नाराज हो गए और उससे अपनी बेटी की शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जिसको लेकर लड़की के परिजनों ने भी आरोपी को बहुत समझाया। लेकिन श्रीपाल अपनी जिद्द पर अड़ा रहा।

दोनों के बीच हुई कहासुनी

इस घटना को लेकर वहां पर मौजूद रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी जबरन लड़की को अपने साथ बाइक पर ले जाने लगा। और जब लड़की के पिता और परिवारवालों ने इसका विरोध किया, तो लड़की के पिता और आरोपी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। वहीं श्रीपाल ने घर के पास पड़ा एक डंडा उठाकर राम भरोसे के सिर पर वार कर दिया। जिससे डंडा लगते ही राम भरोसे सड़क पर गिर गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम भरोसे की हत्या श्रीपाल ने की है, और उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story