प्यार के लिए पहले दी धर्म की कुर्बानी, फिर घर छोड़ा, तब भी न मिली मोहब्बत

aman
By aman
Published on: 21 Sep 2016 3:37 PM GMT
प्यार के लिए पहले दी धर्म की कुर्बानी, फिर घर छोड़ा, तब भी न मिली मोहब्बत
X

आगरा: मोहब्बत की नगरी आगरा की एक प्रेम कहानी ऐसी भी है, जहां अपना धर्मं छोड़ दूसरा धर्म अपनाने के बाद भी प्यार हासिल न हुआ। दरअसल, मुस्लिम लड़की को हिन्दू धर्म अपनाने के बाद भी उसका प्यार नहीं मिला। अब युवती और प्रेमी दोनों पुलिस हिरासत में हैं।

क्या है मामला?

-यह मामला आगरा के थाना एतमाउद्दौला के नुनिहाइ क्षेत्र का है।

-यहां की रहने वाली जहांआरा (काल्पनिक नाम) आर्थिक रूप से गरीब है।

-बचपन में ही उसके सर से पिता का साया उठ गया था।

-जहांआरा और उसकी बड़ी बहन नौकरी करती है जिससे वो छोटी बहन और मां का पेट पालती थी।

-जहांआरा एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी।

आगे कि स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

एक-दूसरे के धर्म को इज्जत दी

-3 साल जहांआरा की मुलाक़ात श्री नगर कॉलोनी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक आकाश भारद्वाज से हुई।

-इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। उन्होंने धर्म की परवाह नहीं की।

-आकाश के दिल में मुस्लिम बनने की इच्छा आई तो जहांआरा भी मंदिरों के चक्कर लगाने लगी।

मंदिर में की शादी

-जहांआरा ने शादी के बाद की जिंदगी सोच खुद नमाज पढ़ना छोड़ पूजा करना शुरू कर दी।

-इस दौरान उसने आकाश को भी मुस्लिम धर्म अपनाने नहीं दिया।

-बावजूद इसके दोनों के परिवार वालों ने ऐतराज जताया।

-समाज के डर से दोनों ने दो साल पहले मंदिर में शादी कर ली।

-शादी के बाद किसी बहाने से दोनों घर से दूर रहे फिर घर वापस आ गए।

घर वालों के दबाव में की दूसरी शादी

-तीन माह पहले आकाश के परिजनों ने उसकी शादी मथुरा के एक परिवार में गजल नाम की लड़की से तय कर दी।

-उस वक्त तो आकाश ने घर वालों के दबाव में शादी कर ली। लेकिन उसके दिल में जहांआरा ही थी।

-हालांकि इस दरमियान आकाश ने पत्नी गजल से किसी तरह के संबंध नहीं बनाए।

-आकाश ने गजल को सारी बात बता दी।

दोनों घर से भाग गए

-जहांआरा के अनुसार उसने गजल से बात की और उसे शादी की तस्वीरें भी दिखाई।

-इस पर गजल ने उन्हें भाग जाने का सुझाव दिया।

-16 अगस्त को आकाश और जहांआरा भागकर बेंगलुरु चले गए।

-वो वहां आराम से पति-पत्नी की तरह रहने लगे।

पुलिस ने किया बरामद

-आकाश के परिजनों ने जहांआरा के खिलाफ बेटे को भगाने का केस दर्ज कराया।

-दूसरी तरफ जहांआरा की मां ने भी आकाश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

-दो संप्रदायों का मामला देख पुलिस भी हरकत में आई और उन्हें बरामद कर लिया।

-पुलिस ने आकाश को जेल भेज दिया और जहांआरा को राम लाल वृद्धाश्रम भेज दिया।

-दोनों कोर्ट के सामने एक-दूसरे से प्यार की बात कबूल चुके हैं।

जहांआरा ने जताया डर

-जहांआर ने बताया, आकाश के परिवार वालों ने पुलिस के साथ मिलकर हम दोनों का मोबाइल ले लिया है।

-मुझे डर है कि उससे हमारी शादी के सबूत और बाकी चीजें गायब न हो जाएं।

-बुधवार को जब जहांआरा का वाट्सएप दोबारा शुरू किया गया तो उसका अकाउंट डिलीट था।

-आकाश के फेसबुक अकाउंट पर भी उनके रिश्ते दर्शाने वाला कोई फोटो नहीं मिला।

ये कहा एसओ ने

इस संबंध में जब थाना एतमाउद्दौला से जानकारी मांगी गई तो दोनों ओर से केस दर्ज होने की बात सामने आई। थाना के एसओ ने केस कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण कुछ बोलने से मना कर दिया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story