×

UP में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली,14 IAS-2 PCS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार आधी रात बाद 14 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। विशेष सचिव गृह अखिलेश तिवारी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है।

Anoop Ojha
Published on: 13 Feb 2019 1:53 PM IST
UP में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली,14 IAS-2 PCS अधिकारियों के तबादले
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार आधी रात बाद 14 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। विशेष सचिव गृह अखिलेश तिवारी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है।

यह भी पढ़ें.....यूपी सरकार ने एक बार फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस, IAS-PCS अफसरों की तैनाती में फेरबदल

सीतापुर के डीएम सहित 14 जिलों में अफसरों की नई तैनाती की गयी है। जहां अखिलेश सीतापुर के नए डीएम बनाए गए व​हीं मेधा रूपम सीडीओ बाराबंकी बनाईं गईं।

अरविंद सिंह सीडीओ प्रयागराज बनाए गए।

आशीष कुमार सीडीओ गोंडा बनाए गए।

निशा को सीडीओ बदायूं बनाईं गईं।

पवन अग्रवाल सीडीओ महाराजगंज बनाए गए।

मधुसूदन नागराज हुलगी सीडीओ सुल्तानपुर बनाए गए।

प्रेरणा शर्मा सीडीओ मुरादाबाद बनाईं गईं ।

महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर बनाए गए।

अजय कुमार द्विवेदी सीडीओ सोनभद्र बनाए गए।

राजेंदर पेंसिया सीडीओ देवारिया बनाए गए।

राजागणपति आर. सीडीओ इटावा बनाए गए।

प्रणय सिंह सीडीओ सहारनपुर बनाए गए।

रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया।

यह भी पढ़ें.....UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस,एक दर्जन आईएएस इधर से उधर

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story