TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Accident: लखनऊ में भयानक सड़क हादसा, टैंकर-पिकअप डाले की भिड़ंत में 6 की मौत

Road Accident in Lucknow: लखनऊ में टैंकर और पिकअप डाले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में पिकअप डाले में सवार 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।

Shiva Sharma
Published on: 18 Jun 2022 10:49 AM IST
Tanker pickup collided in lucknow
X

टैंकर-पिकअप डाले की भिड़ंत में 6 की मौत 6 अस्पताल में भर्ती

Lucknow Accident: लखनऊ में शनिवार भोर सुबह से पहले रात तकरीबन 2:30 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के बनी मार्ग स्तिथ लतीफ़ लतीफनगर लतीफनगर इलाके के पास भीषण सड़क हादसा हो गया | तेज़ रफ़्तार टैंकर और पिकअप डाले में आमने-सामने ऐसी भिड़ंत हुई की इस हादसे में पिकअप डाले में सवार 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी | हादसे के बाद टैंकर चालक व उसमे सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए जबकि हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए 6 लोगो की तड़प कर सड़क पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल अवस्था में ही पड़े मिले |

जाम लगने पर पता चली हादसे की सूचना

बनी मार्ग पर जब जाम लगने लगा तब जाकर पुलिस महकमे को इस बात की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हादसे का नज़ार देखा तो बड़ा ही खौफनाक था कई लोग सड़क पर रेंग रहे थे तो कई लोग दर्द से करहा रहे थे और बाकी लोगो की तो तड़प कर मृत्यु हो चुकी थी | बंथरा पुलिस ने कॉन्ट्रोल रूम को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस के ज़रिये सभी हादसे से ग्रासित

को अस्पताल पहुंचाया जिसमे 5 लोगो की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि 7 लोग घायल थे लेकिन अंत में 1 अन्य की भी मौत अस्पताल में हो गयी इस हादसे में अब तक 6 की मौत और अन्य अस्पताल में गंभीर रूप से घायल भर्ती है जिनका इलाज जारी है |

हरदोई से आ रहा था "पिकअप डीजे वाला"

पुलिस के मुताबिक टैंकर और डाले की इतनी भीषण भिड़ंत हुई जिसमे पिक डाला आधा आधा क्षतिहग्रस्त हो गया और पलट गया यही नहीं उस डाले में डीजे और जनरेटर लदा हुआ था और सब कुछ सड़क पर बिखरा था हादसे में कई लोग चटक कर सड़क पर दूर गिरे तो कई लोग सामान के नीचे दब गए | हरदोई से आ रहे डाले का गाडी नंबर UP 32 EZ 9616 था जबकि जिस टैंकर से उसकी भिड़ंत हुई उसका नंबर UP 85 AT 3629 है | पुलिस टैंकर नंबर के आधार पर टैंकर के मालिक व हादसे के दौरान टैंकर चला रहे चालक की तलाश में जुट गयी है जो इस हादसे के दौरान घायलों की मदद करने के बजाये घटनास्थल से से से भाग निकला



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story