TRENDING TAGS :
सूबे के एडीजी शास्त्री ने कहा- कानून व्यवस्था के लिए टीम वर्क जरुरी
एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री का बयान डीजी कारागार आंनद कुमार के साथ मैन पहले भी काम किया है सर के दिशा निर्देश बिलकुल क्लियर मिलते थे सर का मेले य चुनाव संपन्न कराने का अच्छा अनुभव रहा है।
लखनऊ-एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री का बयान डीजी कारागार आंनद कुमार के साथ मैनें पहले भी काम किया है। सर के दिशा निर्देश बिलकुल क्लियर मिलते थे। सर का मेले या चुनाव संपन्न कराने का अच्छा अनुभव रहा है।
यह भी देखें... केजीएमयू और पीजीआई में जूनियर रेजिडेंट का हंगामा
डीजी कारागार आनन्द कुमार का बयान
23 माह 12 दिन तक कानून व्यवस्था के पद पर रह कर काम किया। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए टीम वर्क काम करना जरूरी है। एसएसटी के मामले में हुई। कई जिलों में हिंसा में हम फेलियर रहे है। सहारनपुर की भी बड़ी घटना हुई थी उसको हमने फेस किया है।
कुम्भ का मेला हम लोगो ने शांति से कराया। लोकसभा का चुनाव हमने शांति से कराया प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काम किया है। पीवी रामा शास्त्री को बधाई देता हूँ।
Next Story