TRENDING TAGS :
फुटकर कारोबारियों का प्रदर्शन, बोले- पोंटी चड्ढा की कंपनी से छीना जाए शराब कारोबार
लखनऊ: लखनऊ शराब एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार (08 जनवरी) को शराब के फुटकर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने हजरतगंज में रैली निकाल माफियाओं को कारोबार से बाहर करने के नारे लगाए। बाद में कारोबारियों ने आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इसमें लखनऊ ही नहीं कानपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों से आए फुटकर कारोबारियों ने हिस्सा लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया, कि हमारी मांग है कि वर्ष 2018 -2019 की आबकारी नीति में शराब के फुटकर दुकानों का नवीनीकरण किया जाए, ताकि हजारों छोटे व्यापारियों के सामने रोजगार की समस्या न खड़ी हो। साथ ही इस काम में पोंटी चड्ढा की शराब सिंडिकेट कंपनी को बाहर किया जाए।
इसके आलावा इस कारोबार में माफियाओं की एंट्री पर भी रोक लगाने की मांग की गई। महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने कहा, कि 'छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर ई-टेंडरिंग के माध्यम से लाइसेंस दिए जाए ताकि इस प्रक्रिया में छोटे शराब कारोबारी भी हिस्सा ले सकें।' प्रदर्शन करने वालों में नीरज जायसवाल, सुरेश प्रताप सिंह, नरेंद्र सोनकर, रितेश कनोजिया, रवि जायसवाल, पुनीत कुमार, अजय कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल हुए।