×

यूपी: CCTV से लैस होगी अमीरुद्दौला लाइब्रेरी, कुछ ऐसा होगा सिक्‍योरिटी प्‍लान

राजधानी की अमीरूद्दौला लाइब्रेरी अब कैमरों की निगरानी में रहेगी। लाइब्रेरी के हर फ्लोर पर सिक्‍योरिटी के लिए खास व्‍यवस्‍था होगी। इसके लिए शुक्रवार (12 जनवरी) को लखनऊ डिवीजन के कमिश्‍नर अनिल गर्ग ने अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी की गवर्निंग बॉडी की बैठक करके इसके सिक्‍योरिटी प्‍लान सहित अन्‍य आवश्‍यकताओं पर चर्चा की।

priyankajoshi
Published on: 12 Jan 2018 8:12 PM IST
यूपी: CCTV से लैस होगी अमीरुद्दौला लाइब्रेरी, कुछ ऐसा होगा सिक्‍योरिटी प्‍लान
X

लखनऊ: राजधानी की अमीरुद्दौला लाइब्रेरी अब कैमरों की निगरानी में रहेगी। लाइब्रेरी के हर फ्लोर पर सिक्‍योरिटी के लिए खास व्‍यवस्‍था होगी।

इसके लिए शुक्रवार (12 जनवरी) को लखनऊ डिवीजन के कमिश्‍नर अनिल गर्ग ने अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी की गवर्निंग बॉडी की बैठक करके इसके सिक्‍योरिटी प्‍लान सहित अन्‍य आवश्‍यकताओं पर चर्चा की।

24 घंटे होगी निगरानी

अमीरुद्दौला लाइब्रेरी की इंचार्ज शशिकला ने बताया कि लाइब्रेरी में हजारों साहित्यिक पुस्‍तकें मौजूद हैं। लाइब्रेरी मे अब तक गार्डों पर ही सुरक्षा की पूरी जिम्‍मेदारी रहती थी। लेकिन तकनीक के इस युग में अब सीसीटीवी से पूरी लाइब्रेरी की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। हर फ्लोर पर कैमरा लगाने का प्रस्‍ताव बैठक में पेश हुआ था। जिस पर आम सहमति बन गई है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही अमीरुद्दौला लाइब्रेरी की सुरक्षा व्‍यवस्था हाईटेक होगी।

उर्दू पुस्‍तकों के लिए नहीं कोई जानकार

शशिकला ने बताया कि लाइब्रेरी में उर्दू भाषा की 16 हजार पुस्‍तकें हैं। लेकिन हमारे पास उर्दू भाषा का कोई जानकार नहीं है। इसके चलते पुस्‍तकों की कैटलांगिंग के साथ-साथ पुस्‍तकों के आदान-प्रदान में बांधा होती है। इसके लिए कमिश्‍नर अनिल गर्ग के सामने रिक्‍त पदों पर भर्ती करने पर चर्चा की गई। इस पर उन्होंने इसके लिए डिटेल प्रस्‍ताव तैयार करने को कहा है। इसमें रिक्‍त पदों का ब्‍यौरा और शैक्षिक योग्यताओं का विवरण होना चाहिए। इसके लिए प्रस्‍ताव जल्‍द तैयार करके यूपी सरकार को भेजा जाएगा।

पुस्‍तकों की बाइंडिंग पर भी लगी मुहर

शशिकला ने बताया कि यहां कई ऐसी किताबें है, जिन्‍हें बेहतर बाइंडिंग की जरूरत है। लेकिन बजट के अभाव में ये कार्य रुका हुआ है। इसके लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यूपी सरकार से इसके लिए बजट रिलीव करने का अनुग्रह किया जाएगा। इसके साथ ही यहां के कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के लिए रिमाइंडर भेजने पर स्‍वीकृति बनी है।

ये लोग थे शामिल

इस बैठक में राजा महमूदाबाद राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान, एसीएम षष्टम अभिषेक पाठक, अपर निदेशक कोषागार नरेन्द्र कुमार चौबे, अपर नगर आयुक्त नन्दलाल सिंह, उपसचिव वित केशव प्रसाद, उपनिदेशक शिक्षा विकास श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष अरबी भाषा मुशीर हुसैन सिद्दीकी, उपनिदेशक शिक्षा माध्यमिक विभा मिश्रा और प्रभारी पुस्तककालयाध्यक्ष शशिकला उपस्थित थे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story