TRENDING TAGS :
Lucknow: बीजेपी MLC रामचंद्र प्रधान का समरसता भोज, बृजेश पाठक, धर्मपाल सिंह, एके शर्मा सहित जुटे कई नेता और कार्यकर्ता
Lucknow: बृजेश पाठक ने कहा, इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ताओं के बीच समरसता बढ़ती है ,उन्होंने मकर संक्रांति के महत्त्व का वर्णन किया। डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के दिनों को याद किया।
Lucknow: यूपी विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान (UP MLC Ramchandra Pradhan) ने हर बार की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के बाद 'समरसता भोज' (खिचड़ी भोज) का आयोजन किया। भोज में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) व नगर विकास मंत्री एके शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। इनके अलावा समरसता भोज में आशुतोष टंडन गोपाल, संयुक्ता भाटिया, योगेश शुक्ला, अंजनी कुमार श्रीवास्तव और मनीष रावत के अलावा कई अन्य विधायक व पार्षद भी उपस्थित रहे। इस मौके पर भोज में आए विधायकों ने अपनी बातें रखी।
ऐसे आयोजनों से समरसता बढ़ती है-ब्रजेश पाठक
समरसता भोज में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ताओं के बीच समरसता बढ़ती है ,उन्होंने मकर संक्रांति के महत्त्व का वर्णन किया। डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा यहां कई ऐसे साथ मौजूद हैं जो पढ़ाई के दिनों से उनसे जुड़े हैं। इस तरह के आयोजन से एक बात फिर उनसे मिलने-जुलने का अवसर प्राप्त हुआ।
समरसता भोज RSS की विचारधारा है: योगेश शुक्ल
समरसता भोज में पहुंचे बक्सी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ल ने कहा कि, 'समरसता भोज हमारे पितृ संगठन RSS की विचारधारा है। 1925 में संघ की स्थापना के समय से ही संघ द्वारा समाज में धर्म, जाति, ऊंच-नीच की भावना को खत्म करने के लिए समरसता भोज की शुरुआत हुई। इसके बाद से ये सिलसिला शुरू हुआ और चल रहा है। क्योंकि समरसता भोज में हमारे बगल में कौन सी जाति का व्यक्ति बैठ कर खाना खा रहा है, हमें पता नहीं होता। इसके माध्यम से हम एक-दूसरे से मिल भी लेते हैं।'
पुराने साथियों से मिलने का अवसर मिला: अंजनी कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'समरसता भोज में सभी पुराने दोस्तों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, मैं और रामचंद्र प्रधान यूनिवर्सिटी में एक साथ छात्र राजनीति करते थे। समरसता भोज के माध्यम से मुलाकात हो जाती है।'
ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए: मनीष रावत
सिधौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनीष रावत ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'समरसता भोज के माध्यम से हम सभी को एक जगह इकट्ठा होने का अवसर मिला। ऐसे आयोजन आयोजित होते रहने चाहिए। जिससे हम सभी एक-दूसरे से मिलजुल सकें और अपने अनुभवों को एक-दूसरे में बांट सकें।'
चुनाव के बाद पहली बार मुलाकात हो रही: संयुक्ता भाटिया
लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) ने सभी पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा, कि इतने लोग तो चुनाव के वक़्त एकत्रित हुए थे। इसके बाद आज मिलना हो रहा है। बेहद खुशी हो रही है। ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए, जिससे लोगों से मुलाकात होती रहे।
त्योहार मनाने का ऐसा तरीका विश्व में कहीं नहीं: आशुतोष टंडन गोपाल
पूर्व नगर विकास मंत्री और विधानसभा सदस्य आशुतोष टंडन ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हमें तो भोजन के लिए बुलाया था। नहीं पता था कि भाषण भी देना होगा। इसके बाद मौजूद सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, समरसता भोज के माध्यम से एक साथ बैठकर सुख-दुख बांटते हैं। उन्होंने कहा, त्योहार मनाने का जो तरीका भारत में है, वो दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं। सालों से ये कार्यक्रम जारी है। इस प्रकार के आयोजनों में सभी जातियों के लोग साथ खाना खाते हैं। उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता। मैं आशा करता हूं कि अगली बार होने वाले भोज में इससे अधिक आइटम होगा। अधिक संख्या में लोग जुटेंगे।'