TRENDING TAGS :
मिशन दुराचारीः मायावती का पलटवार, कहा ऐसी कानून व्यवस्था किस काम की
मायावती ने यूपी में लगातार हो रही दलितों और महिलाओं के साथ अपराधों के मामलें मे योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि ऐसी कानून-व्यवस्था किस काम की।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है। यूपी सरकार द्वारा महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ मिशन दुराचारी चलाये जाने के अगले ही दिन बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार की इस कवायद पर सवाल उठा दिया है। मायावती ने यूपी में लगातार हो रही दलितों और महिलाओं के साथ अपराधों के मामलें मे योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि ऐसी कानून-व्यवस्था किस काम की।
मायावती ने सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बसपा सुप्रीमों ने शुक्रवार को टवी्ट कर कहा कि यूपी सरकार की अनन्त घोषणाओं व निर्देशों आदि के बावजूद दलितों व महिलाओं पर अन्याय-अत्याचार, बलात्कार व हत्या आदि की घटनाएं नहीं रूक रहीं हैं तो इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठना स्वाभाविक है। खासकर छात्राओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो ऐसी कानून-व्यवस्था किस काम की ?
ये भी पढ़ें- मैथमेटिक्स गुरु RK Srivastava के आदर्श ये शिक्षक, पदचिन्हों पर चल रचा कीर्तिमान
मायावती ने सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (फाइल फोटो
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बीते गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सार्वजानिक स्थलों पर लगाए जाएं अपराधियों के पोस्टर- CM योगी
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- AIIMS के डॉ सुधीर गुप्ता बोले- सुशांत केस में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे, जांच है जारी
साथ ही सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजानिक स्थलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाले उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने की तर्ज पर अब मनचलों, शोहदों और आदतन दुराचारियों के पोस्टर पूरे शहर में लगेंगे। सरकार की मंशा, इसके पीछे की मंशा ऐसे अपराधियों को समाज के सामने लाकर उन्हें शर्मिंदा करने की है।