×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: कैंट विधानसभा क्षेत्र की सड़कें चमकेंगी, बृजेश पाठक ने 15 योजनाओं का किया शिलान्यास

Lucknow News: उप मुख्यमंत्री व कैंट विधायक बृजेश पाठक ने करीब 15 सड़कों का कायाकल्प की योजना को मंजूरी दी।

Shashwat Mishra
Published on: 16 Oct 2022 8:04 PM IST (Updated on: 16 Oct 2022 8:27 PM IST)
Lucknow News
X

 DCM बृजेश पाठक ने 15 सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास

Lucknow News: कैंट विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। नई सड़कों का निर्माण होगा। उप मुख्यमंत्री व कैंट विधायक बृजेश पाठक ने करीब 15 सड़कों का कायाकल्प की योजना को मंजूरी दी। निर्माण कार्य हर हाल में छह माह में पूरा करना होगा। रविवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने आवास से कैंट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। तकरीबन 148790 लाख रुपये की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र से आए तमाम सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कहा बृजेश पाठक जैसे कर्मठ और ईमानदार विधायक हमारे क्षेत्र को मिले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मार्गदर्शन में कैंट विधानसभा का चौमुखी विकास होगा।

कार्यदायी संस्था जुटाए भूमि का ब्यौरा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की पहली में 60 प्रतिशत धनराशि 89.270 लाख बचत खाते में ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से कार्यदायी संस्था से कलेक्ट्रेट, कोषागार के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। काम शुरू करने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र व भूमि के संबंध में विवरण जुटाने का दायित्व कार्यदायी संस्था का होगा। यदि किसी प्रकार का कोई विवाद होता है तो कार्यदायी संस्था इसके लिए उत्तरदायी होगी। स्वीकृत कार्य का विस्तृत आगणन सक्षम अधिकारी से मंजूर कराकर एक सप्ताह में कराया जाये।

निर्माणकार्य की फोटोग्राफी होगी

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणकार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। समय-समय पर गुणवत्ता परखी जाएगी। इसके अलावा निर्माण कार्य के शुरूआत, मध्य व आखिर में फोटोग्राफी अवश्य कराई जाये। इसका व्यय सामग्री मद से वहन किया जायेगी।

यहां होगा विकास कार्य

● गुरूनानक नगर वार्ड में मोहल्ला विशेश्वर नगर बालाजी आटा चक्की से एकेडी पब्लिक स्कूल होते हुए ट्यूबवेल तक इण्टरलाकिंग होगी।

● आलमबाग के विशेश्वर नगर में एसएन श्रीवास्तव के मकान से अवध 10 बिहारी शुक्ला के मकान तक इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण होगा।

● सीपी कृष्णानगर कार्यालय से देवेन्द्र सिंह के आवास तक इंटरलाकिंग होगी।

● नरपतबेडा पारा के तहत विनायकपुरम गली-1 में इंटरलाकिंग होगी।

●बाबू बनारसी दास वार्ड अन्तर्गत विनायक पांडेय के मकान के पीछे गली में इंटरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य होगा।

● बाबू बनारसी दास वार्ड अन्तर्गत जोहरी गढ़ा में मिनी ट्यूबवेल तक गली में इंटरलाकिंग होगी।

● गुरूनानक नगर वार्ड स्थित पूरन नगर-6 मस्जिद से लेकर कीर्ति ब्यूटी पार्लर तक सड़क का काम होगा।

● गीतापल्ली वार्ड स्थित विश्राम लोधी से कमलेश थारू के घर तक इण्टरलाकिंग होगी।

● कैंट रेस कोर्स में दीपा भंडारी के घर से अर्जुन सिंह के निवास स्थान तक इंटरलाकिंग का काम होगा।

● महात्मा गांधी वार्ड के अन्तर्गत बाड़िया मोहाल रोड विशाल राजपूत के मकान के पास गलियों का सुधार कार्य होगा।

● महात्मा गांधी वार्ड के अन्तर्गत मुरली नगर में इंटरलाकिंग का काम होगा।

● कैंट रेस कोर्स गेट नम्बर 8 संतोष दिनकर के घर तक इंटरलाकिंग होगी।

● निर्भय विहार में कनेक्टेड रेस कोर्स-2 से अर्जुन सिंह के घर तक इंटरलाकिंग होगी। सरदार पटेल रोड स्थित एपीएस स्कूल के पास निर्माण कार्य होगा।

● कैंट गेट नंम्बर-2 से तोपखाना बाजार बस शेल्टर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य होगा।

● कस्तूरबा रोड कैंट से अमर सिंह के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य होगा।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story