TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Charbagh: लखनऊ में बनेगा वंदे भारत ट्रेनों का मेंटनेंस यार्ड, 130 करोड़ में तैयार होगा नया कोचिंग डिपो

Lucknow Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटनेंस संबंधी कार्य होगा। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस यार्ड तैयार किया जाएगा...

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Sept 2022 7:11 PM IST
Vande Bharat Train
X

Vande Bharat Train (image social media)

Vande Bharat In Lucknow Charbag: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का मेंटनेंस संबंधी कार्य होगा। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस यार्ड तैयार किया जाएगा, जहां इन ट्रेनों की मरम्मत की जाएगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यार्ड को बनाने में कुल 130 करोड़ रूपये खर्च आएंगे। नए कोचिंग यार्ड का निर्माण एक साल में कर लिया जाएगा। बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार सामान्य ट्रेनों से कहीं अधिक है। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

लखनऊ में तैयार नया कोचिंग डिपो

नार्थ रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम एडके सपरा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मरम्मत चारबाग रेलवे स्टेशन के पुराने गुड्स शेड में होगा। इसके लिए रेलवे नया कोचिंग डिपो तैयार करने जा रही है। इस डिपो में वाशिंग लाइन, स्टेब्लिंग लाइन और पिट लाइन तैयार कराया जाएगा। नए कोचिंग डिपो का काम उत्तर रेलवे देख रही है।

75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को अगले साल यानी 15 अगस्त 2023 तक पूरा किया जाना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों चंडीगढ़ – लुधियाना के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के बाद कहा था कि हर महीने 5 से 6 वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा।

नई वंदे भारत ट्रेन का हुआ ट्रायल

पिछले दिनों तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल अहमदाबाद और मुंबई के बीच हुआ था। जिसमें नई वंदे भारत ट्रेन ने मात्र 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ते हुए बुलेट ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। नई ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story