×

दो लाख टेस्ट प्रतिदिन: सीएम योगी ने दिया आदेश, 48 घंटे रखें आक्सीजन का बैकअप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में कोई भी धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए। राज्य में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 27 Aug 2020 7:41 PM IST
दो लाख टेस्ट प्रतिदिन: सीएम योगी ने दिया आदेश, 48 घंटे रखें आक्सीजन का बैकअप
X
दो लाख टेस्ट प्रतिदिन: सीएम योगी ने दिया आदेश, 48 घंटे रखें आक्सीजन का बैकअप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाने को कहा है। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ यह भी कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी।

धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में कोई भी धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति न दी जाए। राज्य में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी देखें: कम्युनिस्ट पार्टी का योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप

स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान

उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए। यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए।

दो लाख टेस्ट प्रतिदिन: सीएम योगी ने दिया आदेश, 48 घंटे रखें आक्सीजन का बैकअप

उधर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 2,05,399 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,35,96,912 वाहनों की सघन चेकिंग में 69,765 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 69,75,88,709 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।

ये भी देखें: मच गई लूट: सोना-चांदी हुआ बहुत सस्ता, मार्केट में लोगों की भीड़

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,32,924 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1117 लोगों के खिलाफ 831 एफआईआर दर्ज करते हुए 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2365 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी है। प्रदेश के 15,471 कन्टेनमेंट जोन के 1196 थानान्तर्गत 14,35,590 मकानों के 82,35,427 लोगों को चिन्हित किया गया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story