TRENDING TAGS :
UP में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 95 लोगों की मौत, सामने आए इतने नए केस
बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में अब तक की सबसे ज्यादा 95 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2733 हो गई है।
लखनऊ: यूपी में दो दिन कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आने के बाद फिर तेजी देखने में आ रही है। सोमवार और मंगलवार को कम मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को इजाफा हो गया। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4991 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 796 मरीजों के साथ टॉप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 348 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 95 रहा तो सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं। इसके साथ ही यूपी प्रतिदिन टेस्टिंग व कुल टेस्टिंग में तमिलनाडु को पीछे छोड़ कर देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ में
यूपी में, बुधवार दोपहर 3:00 बजे से गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4991 नये मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 796 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 348 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में अब तक की सबसे ज्यादा 95 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2733 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं।
UP Corona Virus
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कानपुर नगर में 09, वाराणसी और मुरादाबाद में 03-03, कानपुर नगर, आजमगढ़ में 07, प्रयागराज और बहराइच में 05-05, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर में 04-04, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ तथा पीलीभीत में 03-03, सहारनपुर, कुशीनगर, उन्नावं, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी तथा महोबा में 02-02 और बरेली, बलिया, जौनपुर, अलीगढ़, देवरिया, आगरा, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मथुरा, मैनपुरी, रायबरेली, फर्रूखाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
ये भी पढ़ें- जलवायु के अनुकूल फसल चक्र अपनाने से किसानों को होगा फायदा: CM नीतीश
इस अवधि में यूपी में कुल 5863 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 48 हजार 511 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 24 हजार 127 मरीज होम आइसोलेशन में, 1766 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में है इसके अलावा शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती है। जबकि अब तक 01 लाख 21 हजार 090 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
कानपुर और लखनऊ में बढ़ रहा है ठीक होने वालों का प्रतिशत
UP Corona Virus
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। हालांकि इन दोनों ही जिलों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। इन दोनों ही जिलों में ठीक होने वालों की दर करीब 65 प्रतिशत पहुंच गई है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 19 हजार 764 कोरोना संक्रमितों में से 12 हजार 813 ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल 246 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- BJP ने चौपट कर दी देश व प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था: अखिलेश यादव
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 796 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6705 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 11 हजार 825 कोरोना संक्रमितों में से 7666 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 334 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 348 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3825 हो गई हैं।
8 जिलों में 100 से ज्यादा तो 21 जिलों में 50 से ज्यादा संक्रमण के नए मामलें
UP Covid-19
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, उनमें प्रयागराज में 319, वाराणसी में 147, गोरखपुर में 186, अलीगढ़ में 106, देवरिया में 119 तथा इटावा में 129 शामिल हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गाजियाबाद में 81, गौतमबुद्ध नगर में 79, बरेली में 92, झांसी में 92, मुरादाबाद में 96, बलिया में 83,
ये भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: इस नगर पालिका परिषद ने प्राप्त की 14वीं रैंक, मिला पुरस्कार
जौनपुर में 60, मेरठ में 62, आजमगढ़ में 63, सहारनपुर में 74, अयोध्या में 57, कुशीनगर में 90, महाराजगंज में 50, गोंडा में 91, मथुरा में 50, पीलीभीत में 57, बहराइच में 50, लखीमपुर खीरी में 92, सीतापुर में 87, अमरोहा में 52 तथा ललितपुर में 50 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 06 कोरोना मरीज सोनभद्र में मिले हैं।