TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ के लिए अच्छी खबर: कोविड मौतों में भारी कमी, गुलाला घाट पर ऐसा दिखा नजारा

लखनऊ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भारी कमी आई है। यहां गुलाला घाट पर दोपहर तक एक भी शव नहीं आया।

Ashutosh Tripathi
Reporter Ashutosh TripathiPublished By Shreya
Published on: 10 May 2021 5:55 PM IST (Updated on: 10 May 2021 5:55 PM IST)
लखनऊ के लिए अच्छी खबर: कोविड मौतों में भारी कमी
X

गुलाला घाट (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धीरे-धीरे कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। राज्य में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 (Corona Cases In UP) के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही मृतकों की संख्या में भी काफी ज्यादा कमी आई है। इस बीच कई विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले पीक पर पहुंचने के बाद नीचे आ रहे हैं, जो कि एक अच्छा संकेत है।

वहीं अगर बात करें राजधानी लखनऊ (Lucknow) की तो यहां पर भी कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भारी कमी दर्ज की जा रही है। जो कि शहरवासियों के लिए अच्छी खबर हैं। जब न्यूजट्रैक के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी लखनऊ के गुलाला घाट (Gulala Ghat) पहुंचे तो पाया कि वहां पर दोपहर तक एक भी कोविड का शव नहीं आया था। जब उन्होंने मौके पर मौजूद लकड़ी के ठेकेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) लगने के बाद यहां पर आने वाले शवों में भारी कमी आई है।

गुलाला घाट (Photo By- Ashutosh Tripathi)

घाट पर रखी लकड़ियां (Photo By- Ashutosh Tripathi)

सुनसान पड़ा घाट (Photo By- Ashutosh Tripathi)

घाट पर रखी लकड़ियां (Photo By- Ashutosh Tripathi)

खाली पड़ा श्मशान घाट (Photo By- Ashutosh Tripathi)

शव जलाने के लिए नहीं बचती थी जगह

आपको बता दें कि कुछ रोज पहले तक इसी गुलाला घाट में कोविड मरीजों के शव को जलाने के लिए लाइन लगी रहती थी। गुलाला घाट के पार्क तक में शव जलाने की जगह नहीं बचती थी, लेकिन अब मौत के मामले कम होने के बाद यहां पर शव कम आ रहे हैं। जो कि शहर के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए एक सुखद खबर है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ ही प्रभावित हुई है।

यूपी में चरम से गुजर चुका है कोरोना वायरस

दूसरी ओर कोरोना मामलों की निगरानी कर रहे अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर थमने वाली है, क्योंकि वायरस चरम से गुजर चुका है। सीएम योगी के सचिव आलोक कुमार तृतीय का बी कहना है कि राज्य में कोरोना का पीक गुजर चुका है। कुमार राज्य में महामारी की ग्रोथ पैटर्न पर नजर रखते हैं। उनका कहना है कि डेढ़ हफ्ते में राज्य में कोरोना पॉजिटीविटी रेट (CPR) में बीते डेढ़ हफ्तों में करीब पांच फीसदी अंक की कमी आई है। यह एक अच्छा संकेत है।



\
Shreya

Shreya

Next Story