×

राजेंद्र दुआ समेत सात को हमला करने के जुर्म में मिली 6 साल की कैद

विशेष जज जितेंद्र कुमार सिंह ने शहर के गुरुनानक मार्केट में 10 साल पहले एक मोबाइल व्यवसायी पर असलहा व चाकू से हमला करने के मामले में राजेंद्र सिंह दुआ समेत सात अभियुक्तों को 6-6 साल कैद की सजा सुनाई। विशेष जज ने सभी अभियुक्तों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी ठोंका है। 

Rishi
Published on: 22 Jan 2019 8:16 PM IST
राजेंद्र दुआ समेत सात को हमला करने के जुर्म में मिली 6 साल की कैद
X
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ : विशेष जज जितेंद्र कुमार सिंह ने शहर के गुरुनानक मार्केट में 10 साल पहले एक मोबाइल व्यवसायी पर असलहा व चाकू से हमला करने के मामले में राजेंद्र सिंह दुआ समेत सात अभियुक्तों को 6-6 साल कैद की सजा सुनाई। विशेष जज ने सभी अभियुक्तों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी ठोंका है।

ये भी देखें :IGI से सीधे जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, कवायद शुरू, 24 को प्राधिकरण के साथ बैठक

दरअसल 16 जनवरी को अदालत ने अभियुक्त राजेंद्र सिंह दुआ, मोंटी उर्फ नरेंद्र सिंह दुआ, बलबीर सिंह दुआ, हरजीत सिंह दुआ, मोनू दुआ, विक्की उर्फ मंजीत सिंह दुआ व सुरजीत सिंह दुआ को आईपीसी की धारा 147, 149 व 325 में दोषी करार दिया था। जबकि एक अभियुक्त सोनू दुआ को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। मंगलवार को सजा की सुनवाई के लिए दोषी करार दिए गए सभी अभियुक्तों को जेल से अदालत में पेश किया गया था।

ये भी देखें : जयंत! तुम अमृत के संरक्षक हो, कब जूझोगे नए असुरों से इसे बचाने को

बतातें चलें कि 18 फरवरी, 2010 को इस मामले की नामजद एफआईआर दीपक गुप्ता व मुकेश मनवानी समेत पांच लोगों ने थाना नाका में दर्ज कराई थी। सरकारी वकील सीमा गुप्ता के मुताबिक अवैध वसूली की शिकायत करने पर अभियुक्तों ने गुरुनानक मार्केट में असलहे, हाकी, चाकू व तलवार से लैस होकर अश्वनी चावला पर हमला किया। जबकि दीपक गुप्ता पर तमंचा और बमों से हमला कर फायर कर दिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story