×

आशियाने का सपना अब नहीं रहा आसान, LDA में नक्शा पास कराना महंगा

Newstrack
Published on: 11 May 2016 11:30 AM IST
आशियाने का सपना अब नहीं रहा आसान, LDA में नक्शा पास कराना महंगा
X

लखनऊ: एलडीए से नक्शा पास कराने के लिए अब 17 प्रतिशत ज्यादा ​कीमत चुकानी होगी। बढ़ी कीमतों के बाद शहर में मकान बनाना अब और महंगा हो जाएगा। बढ़ी दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एलडीए ने सभी श्रेणी के मकानों के नक्शा पास करने के शुल्क में बढ़ोतरी की है। मकानों के निर्माण के लिए जल शुल्क भी बढ़ाया गया है। एल‍डीए के मुख्‍य अभियंता ओपी मिश्रा ने शुल्‍क बढ़ोत्‍तरी का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें... सीमेंट पर बढ़ा 1 फीसदी टैक्स, UP सरकार ने घर-दुकान बनाना किया महंगा

एक प्रतिशत लेबर सेस भी लगाया

-एलडीए ने 2013 में मानचित्र शुल्‍क में बढ़ोत्‍तरी की थी।

-करीब तीन साल बाद एलडीए ने मंगलवार को फिर इसकी दरें बढ़ा दीं।

-प्राधिकरण ने एक प्रतशित लेबर सेस भी लगा दिया है।

इंटीग्रेटेड व हाईटेक टाउनशिप के नक्‍शों का शुल्‍क भी बढ़ा

-10 लाख से ऊपर की कीमत के मकानों का निर्माण कराने वाले लोगों को एक प्रतिशत लेबर सेस अतिरिक्‍त देना होगा

-लेबर सेस मानचित्र शुल्‍क के साथ ही वसूला जाएगा।

-इंटीग्रेटेड व हाईटेक टाउनशिप के नक्‍शों का शुल्‍क भी बढ़ा दिया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story