×

खरमास की वजह से LDA को कम मिले खरीदार, बढ़ेगी हाउसिंग स्कीम की डेट

aman
By aman
Published on: 24 Jan 2018 3:52 PM IST
खरमास की वजह से LDA को कम मिले खरीदार, बढ़ेगी हाउसिंग स्कीम की डेट
X

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की हाउसिंग स्कीम की डेट बढ़ाई जा सकती है। बुधवार (24 जनवरी) को इस बात चर्चा हुई और डेट बढ़ाने पर आम सहमति बनी। घोषणा जल्द की जाएगी। हाउसिंग स्कीम की डेट बढ़ने से एक तरफ जहां आवेदन करने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं खरीदारों की संख्या भी बढ़ सकती है। बता दें, कि स्कीम शुरू होने के 22 दिन बाद भी अपेक्षित प्रतिक्रिया न मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है।

एलडीए की ओर से 3 जनवरी को करीब 3,000 फ्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। खरमास की वजह से 15 जनवरी तक इक्का-दुक्का फॉर्म ही बिक पाए थे। एलडीए के इस प्रोजेक्ट में खरीदारों का टोटा दिखा। एलडीए के एक अधिकारी ने बताया, कि 'खरमास में भारतीय परम्परा के अनुसार कोई भी शुभ कार्य नहीं होता, इसलिए लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अभी इसकी अंतिम तिथि 5 फरवरी है, जिसे 10 दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।' उन्होंने बताया, कि ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।

यहां- यहां है फ्लैट पाने का मौका

इस नवनिर्मित योजना में पूर्व से निर्मित व निर्माणाधीन योजनाओं समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा, रतनलोक रतन खंड, शारदा नगर स्थित आवासीय इकाइयां शामिल हैं। गोमती नगर विस्तार के अन्तर्गत ग्रीनवुड अपार्टमेंट, अलकनन्दा अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट, कल्पतरू अपार्टमेंट, सुलभ आवास, परिजात अपार्टमेंट, अनुभूति अपार्टमेंट शामिल हैं। इसके आलावा अलीगंज, सुलभ आवास ट्रान्सपोर्ट नगर, सृजन अपार्टमेंट, सीतापुर रोड व सीजी सिटी सुल्तानपुर रोड पर उपलब्ध हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story